Home उत्तराखंड Coronavirus in Uttarakhand: प्रदेश में सामने आया कोरोना का सातवां मामला, देहरादून...

Coronavirus in Uttarakhand: प्रदेश में सामने आया कोरोना का सातवां मामला, देहरादून में सेना के जवान में कोरोना की पुष्टि

लॉकडाउन के बाद भी पुरे देश में कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ रही है। पुरे देश कोरोना संक्रमित की संख्या ११०० के पार चली गयी है, वही अब प्रदेश में भी कोरोना का सातवां मामला सामने आया हैं। देहरादून के सैन्य अस्पताल में भर्ती एक जवान में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वह राजस्थान का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार ने वापस लिया 31 मार्च को दूसरे जिलों में जाने की छूट का आदेश

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉo अमिता उप्रेती ने बताया कि 45 वर्षीय व्यक्ति के सैंपल में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने को बाद उक्त व्यक्ति को सैन्य अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बताया जा रहा है मरीज सैनिक है, राजस्थान का रहने वाला है और वर्तमान में देहरादून जिले में तैनात है।

ये भी पढ़ें: मरीज ले जाने के बहाने एम्बुलेंस में कर रहे थे स्मैक की तस्करी, एक मरीज तो दूसरा बना डॉक्टर

कोरोना की पुष्टि के बाद से स्वास्थ्य विभाग मरीज के संपर्क में आए अन्य सभी लोगों की जानकारी जुटा रहा है। अभी तक यह पता नहीं है कि मरीज ने कोई विदेश यात्रा की है या नहीं। हालांकि मरीज राजस्थान का रहने वाला है। तो उम्मीद जताई जा रही है कि मरीज में कोरोना संक्रमण राजस्थान से ही फैला होगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here