Home उत्तराखंड देवभूमि के ये नन्हे कलाकार यू-ट्यूब पर मचा रहे है धूम, आप...

देवभूमि के ये नन्हे कलाकार यू-ट्यूब पर मचा रहे है धूम, आप बी सुनेंगे तो हो जाएंगे इनके फैन

देवभूमि उत्तराखंड में इस वक्त हुनरमदों की कोई कमी नहीं है। खासतौर पर म्यूजिक के क्षेत्र में तो देवभूमि के युवा गजब ढा रहे हैं। लेकिन इस बार कोई युवा नहीं बल्कि बाल कलाकारो ने धमाल मचा दिया है. दरअसल जौनसार के एक बाल कलाकार का गीत यू-ट्यूब पर इन दिनों धमाल मचा रहा है। एकता फिल्म के सहयोग से बनी जौनसारी एलबम ‘छोरी कुनावरी’ के सुपरहिट गीत सूने की जंजीरा, गांव-गांव मंदिरा को अपनी आवाज देने वाले लाखामंडल के बाल कलाकार रोहन शर्मा और साक्षी की जोड़ी के शानदार अभिनय वाले गीत को लोग काफी पंसद कर रहे हैं। बीते बीस दिनों में दो लाख नब्बे हजार लोगों ने इस गीत को यू-ट्यूब पर देखा है। लोक संस्कृति बचाने को आगे आए इस बाल कलाकार की सभी सराहना कर रहे हैं। चकराता ब्लॉक के लाखामंडल निवासी तेरह वर्षीय बाल कलाकार रोहन शर्मा की जादुई आवाज का कमाल देखने लायक है।

देखिये वीडियो –

 

लाखामंडल स्थित पब्लिक स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ रहे इस बाल कलाकार ने लोक-संगीत के क्षेत्र में बहुत कम समय में बड़ी पहचान बनाई है। बाल कलाकार रोहन ने समय के साथ विलुप्त हो रही लोक संस्कृति के संरक्षण को शानदार पहल की है। जौनसारी एलबम छोरी कुनावरी के सुपरहिट गीत सूने की जंजीरा हो छोरी कुनावरिए गांव-गांव मंदिरा गीत को अपनी आवाज देने वाले बाल कलाकार रोहन शर्मा और साक्षी राजगुरु के अभिनय को यू-ट्यूब पर इन दिनों काफी पंसद किया जा रहा है।

तेरह वर्षीय बाल कलाकार रोहन ने वर्ष-2017 में बनी जौनसारी एलबम मेरी मां से अपने गीतों की शुरुआत की। जबकि सुपरहिट छोरी कुनावरी उसकी दूसरी एलबम है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here