Home उत्तराखंड शर्मनाक: पहले जुड़वा बच्चों की मौत अब अस्पतालों के धक्के खाकर प्रसूता...

शर्मनाक: पहले जुड़वा बच्चों की मौत अब अस्पतालों के धक्के खाकर प्रसूता ने भी तोड़ दिया दम

कोरोना महामारी के खौफ के बीच कोविड और नॉन कोविड के फेर में मरीजों की जान किस कदर खतरे में है उसका उदाहरण आज राजधानी देहरादून में मिल गया है जिसके बाद से प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग पर भी एक गंभीर सवाल खड़ा हो रहा है। देहराखास कि प्रसूता की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ओर जहां मरीज अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं तो दूसरी ओर सामान्य गर्भवतियों के लिए दून अस्पताल के दरवाजे कोविड के चक्कर में बहुत पहले ही बंद कर दिए गए थे और गांधी शताब्दी अस्पताल में ही गर्भवतियों की डिलीवरी की जा रही थी जहाँ की व्यवस्था पर अब एक बड़ा प्रश्नचिन्ह लग गया है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: क्वारंटाइन सेंटर में 19 साल के युवक ने लगायी फांसी… हो गयी मौत

स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय लिया था कि दून अस्पताल में केवल उन्हीं गर्भवती की डिलीवरी कराई जाएगी, जो या तो किसी पाबंद इलाके से आएगी या कोरोना संदिग्ध या पॉजिटिव होगी। इन नियमों के फेर में रोजाना गर्भवती महिलाएं अलग-अलग अस्पतालों के चक्कर काट रही हैं। देहराखास की महिला नौ जून को गांधी शताब्दी अस्पताल डिलीवरी के लिए पहुंची थी। लेकिन पहली गंभीर लापरवाही यह कि गयी कि उसे यह कहकर वापस भेज दिया कि अभी डिलीवरी में समय है। और जब महिला घर गई तो घर पर ही उसका प्रसव हो गया। प्रसव के बाद जुड़वा बच्चों की घर पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर पर डिलीवरी की वजह से महिला में खून की कमी हो गई और यही उसके लिए जानलेवा साबित हुई।

यह भी पढ़िये: घर लाया गया उत्तराखंड पुलिस के दारोगा का पार्थिव शरीर… शादी को पूरा नही हुआ था एक साल

जुड़वा बच्चों की मौत के बाद अब चार अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए धक्के खाने के बाद प्रसूता ने भी आज दून अस्पताल में दम तोड़ दिया है। 24 वर्षीय महिला की दून अस्पताल के आईसीयू में मौत हुई है। महिला अस्पताल में गंभीर स्थिति में लाई गई थी और बताया जा रहा है कि खून की कमी के चलते उसकी मौत हुई है। महिला कोरोनेशन और फिर गांधी अस्पताल और एक निजी अस्पताल ले जाने के बाद रेफर होकर दून अस्पताल लाई गई थी। महिला के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। कोरोना जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया है। सीएमओ डॉ.बीसी रमोला ने अब इसपर कहा है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड का एक और लाल आतंकी मुठभेड़ में शहीद, पूरे पहाड़ में शोक की लहर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here