Home उत्तराखंड उत्तराखंड में सामने आया कोरोना संक्रमण का नया मामला, इस जगह से...

उत्तराखंड में सामने आया कोरोना संक्रमण का नया मामला, इस जगह से है संबन्ध

3 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन को अब 14 दिन और बड़ा दिया गया है। जिसके बाद अब पूरे भारत में 17 मई तक लॉकडाउन रहेगा। इस बीच उत्तराखंड के लिये केन्द्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी की गई नई गाइडलाईन बड़ी राहत लेकर आई है जिसके बाद अब प्रदेश में सिर्फ हरिद्वार ही रेड जोन में शामिल है और देहरादून के साथ नैनीताल को ओरेंज जोन में शामिल किया गया है और बाकी के सभी जिले ग्रीन जोन मे शामिल हैं।

यह भी पढिये: लॉकडाउन 3.0 में कुछ शर्तों के साथ खुलेंगी शराब और पान-मसाले की दुकान

लेकिन देर रात एक नई खबर से ऋषिकेश की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। ऋषिकेश में एक और कोरोना संक्रमण का मामला सामने आ गया है। जिसके बाद अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या 58 हो गई है। देर रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुई रिपोर्ट में ऋषिकेश एम्स की एक इंटर्न में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब एम्स में संक्रमित मरीजों की संख्या पांच हो गई है। और एक बार फिर ऋषिकेश एम्स में इस खबर से हडकंप मच गया है।

यह भी पढिये: एम्स के डॉक्टरों ने महिला की मौत कोरोना से होने से किया इंकार, ये थी मौत की वजह

एम्स ऋषिकेश में 6 दिन के भीतर 5 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अभी तक 58 मरीजों में से 37 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है जबकि 21 अभी भी एक्टिव केस है। कोरोना संक्रमित पाई गई इंटर्न को 28 अप्रैल को कोरोना के लक्षण पाये जाने पर उसका कोरोना सैंपल जांच के लिये भेजा गया। आज एम्स की इस 26 वर्षीय इंटर्न का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया। यह इंटर्न एमबीबीएस गर्ल्स हॉस्टल में रहती है। हालांकि इंटर्न में कोरोना के लक्षण दिखने पर बीते 28 अप्रैल से ही उसे हॉस्टल में आइसोलेशन में भेज दिया गया था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here