Home उत्तराखंड उत्तराखंड में इस जगह अनिवार्य होगी प्रधानमंत्री की फोटो, पर ये कर...

उत्तराखंड में इस जगह अनिवार्य होगी प्रधानमंत्री की फोटो, पर ये कर रहे विरोध

उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने पिछले साल अगस्त  2017 में आदेश जारी करा था कि हर मदरसे में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की फोटो लगायी जाएगी। पर तब मदरसे से जुड़े लोग इस आदेश को मानने से इनकार करते आ रहे थे| और अब लगभग 6 महीने के बाद उत्तराखंड मदरसा बोर्ड जिलों से इस आदेश के अनुपालन के संबंध में जानकारी लेनी शुरू की है। उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर अखलाक अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री की फोटो लगाने के संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के माध्यम से आदेश अगस्त 2017 में जारी कर दिया गया था, पर हकीकत में ये काम अब तक धरातल पर नहीं आया है, और मदरसों का विरोध लगातार जारी है।  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में 297 मदरसे मान्यता प्राप्त हैं और इन  सभी मदरसों को ये आदेश जारी किया गया था।

इन सभी मदरसों के विरोध के बाद अब काबीना मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि सरकारी आदेश न मानने वाले मदरसों पर कार्रवाई की जाएगी। मदरसे से जुड़े लोगों का कहना है कि उनकी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मदरसों में किसी भी राजनेता या अन्य हस्तियों के चित्र लगाना गलत है। और अब राज्य सरकार के प्रवक्ता और मंत्री मदन कौशिक ने इस मुद्दे पर कहा है कि प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री किसी एक धर्म के नहीं होते वो तो पूरे देश के लिए होते हैं। चलिए अब देखना दिलचस्प होगा की ये मुद्दा आगे क्या रंग लाता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here