Home उत्तराखंड उत्तराखंड की वीआईपी शादी मंत्री हरक सिंह रावत की बहू बनेगी यह...

उत्तराखंड की वीआईपी शादी मंत्री हरक सिंह रावत की बहू बनेगी यह ब्यूटी क्वीन

वेसे देखा जाए तो पिछले काफी समय से हरक सिंह रावत जी के अच्छे दिन चल ही रहे हैं, जब वो कांग्रेस में थे तो तब भी वो मंत्री थे, और अब पिछले साल बीजेपी में शामिल होने के बाद और उत्तराखंड में बीजेपी की सत्ता आने के बाद उन्हें पुनः मंत्री पद मिला था। और अब ये नया साल 2018 हरक सिंह रावत और उनकी धर्मपत्नी पौड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष दीप्ति रावत के घर परिवारिक ख़ुशी आ गयी है। अप्रैल माह के 18-19 तारीख को उनके बेटा तुषित रावत की शादी फमिना मिस इण्डिया अनुकृति गुसाई से होने वाली है। इस शुभ समाचार पे खुद हरक सिंह रावत ने मोहर लगा दी है| अभी तुषित दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में बतौर एमडी अपनी सवायें दे रहे हैं। सेंट जोजेफ्स एकेडमी देहरादून से 12वीं कक्षा पास करने के बाद तुषित ने जर्मनी और अमेरिका में उच्च शिक्षा प्राप्त की है। अनुकृति ने 2015 में मिस दून का खिताब जीतकर बतौर मॉडल ग्लैमरस करियर की शुरुआत की। उसके बाद उन्होंने मुंबई और दिल्ली में कई शो किए। अगस्त में मुंबई में हुए मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल 2017 का खिताब जीता।

वैसे रावत परिवार और अनुकृति गुसाई की फैमिली एक दूसरे को काफी पहले से जानती है| तो घर में बड़ो ने ही ये रिश्ता फाइनल किया है। और इसके बाद अनुकृति गुसाई और तुषित रावत ने भी इस रिश्ते के लिए अपनी हामी भरी है। ये शादी अब इस साल उत्तराखंड की वीआईपी शादी रहेगी। और ये शादी गढ़वाली और कुमाउनी दोनों ही रीति रिवाजों से होगी क्यूंकि एक और रावत फैमिली जहाँ गढ़वाल से है तो वही दूसरी और गुसाई फैमिली कुमाऊ से। और वेसे ये शादी राजस्थान के उदयपुर शहर के उदयपुर पैलेस में होगी। और इस ब्याह में दोनों ही परिवारों के करीबी ही शामिल होंगे| और इसके बाद राजधानी देहरादून में ग्रैंड रिसेप्शन दिया जाएगा जिसमे बॉलीवुड, राजनीति से जुड़े बड़े लोग शामिल होंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here