Home उत्तराखंड टिहरी में पांच रुपये खाते में डालकर ठग लिए एक लाख रुपये,...

टिहरी में पांच रुपये खाते में डालकर ठग लिए एक लाख रुपये, जानिए पूरा मामला

साइबर ठगों ने नई टिहरी के एक ठेकेदार के खाते में पांच रुपये डालकर एक लाख रुपये ठग लिए। ठेकेदार ने समय पर साइबर सेल को सूचना दे दी। जिसके बाद टिहरी साइबर सेल ने 84 हजार रुपये रिकवर करा दिए। नई टिहरी मोलधार निवासी रघुवीर लाल कंडीखाल में ठेकेदारी करते हैं। चार जनवरी को उनके पास एक अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि कुछ रुपये खाते में डालने हैं, जिन्हें वह बाद में ले लेगा। ठेकेदार ने मना कर दिया। इस पर फोन करने वाले ने एक व्यक्ति से ठेकेदार की बात करवाई। जिसके बाद ठेकेदार ने हामी भर दी। आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड- जन्मदिन का जश्न बदला मातम में, नाचते-नाचते मिली मौत, मचा कोहराम

ठग ने पहले पांच रुपये रघुवीर लाल के खाते में डाले। उसके बाद रघुवीर लाल को एक लिंक भेजा। जिस पर क्लिक करने के बाद और पैसे भेजने की बात कही। इस पर ठेकेदार ने लिंक पर क्लिक कर दिया। जिसके बाद ठेकेदार के खाते से रुपये उड़ने शुरू हो गए। ठेकदार के खाते से इस तरह कुल एक लाख रुपये उड़ गए। ठगी का अहसास होते ही ठेकेदार ने नई टिहरी कोतवाली में शिकायत दी। साइबर सेल प्रभारी आशीष कुमार ने जांच की तो पता चला कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से ठग ने उक्त धनराशि से कुछ सामान खरीदने का आर्डर किया था। जिसके बाद साइबर सेल ने उक्त रुपये की रिकवरी करने के लिए कंपनी से कहा। बुधवार को 84 हजार रुपये रिकवरी की गई। बाकि धनराशि को रिकवर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 1 फरवरी से देहरादून-हरिद्वार हाइवे पर लगेगा टोल टैक्स… देखिए पूरी रेट लिस्ट

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here