Home उत्तराखंड इस ख़ास मकसद से अपने पैतृक गांव पहुंचे एनएसए अजीत डोभाल, झूम...

इस ख़ास मकसद से अपने पैतृक गांव पहुंचे एनएसए अजीत डोभाल, झूम उठा पूरा गाँव

भारत के जेम्स बांड कहे जाने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शुक्रवार यानी 21 जून को निजी दौरे पर उत्तराखंड आये हुए हैं और वो यहाँ मंडल मुख्यालय पौड़ी पहुँच चुके हैं। वे शनिवार यानी आज अपने पैतृक गांव घीड़ी रवाना होंगे। भारत के दोबारा एनएसए बनने के बाद अजीत डोभाल पहली बार पैतृक गांव आए हैं।

गाँव आने का उनका ख़ास मकसद है अपनी  कुलदेवी बाल कुंवारी देवी की पूजा अर्चना में हिस्सा लेना। एनएसए अजीत डोभाल की अपनी कुलदेवी में अगाध आस्था है और जब भी उन्हें मौका मिलता है वो अपने गाँव में इसी ख़ास मकसद से आते हैं। आपको बता दें जनपद पौड़ी की बनेलस्यूं पट्टी स्थित घीड़ी गांव में 20 जनवरी 1945 को अजीत डोभाल का जन्म हुआ था और वो वर्ष 1968 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।

जानकारी के मुताबिक उनके सर्किट हाउस पहुंचने पर आयुक्त गढ़वाल डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने उनसे मुलाकात की। उनके गाँव आने की खबर सुनकर पूरे गाँव में उत्साह का माहौल है। आज सुबह उन्होंने अपने पैतृक गांव घीड़ी में कुल देवी की पूजा-अर्चना की साथ ही मंदिर समिति को डेढ़ लाख रुपेय भी दान किए। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल दमऊ के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद वो आज दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here