Home उत्तराखंड मिशन 272 प्लस: आज उत्तराखंड के रुद्रपुर में पीएम मोदी की जनसभा,...

मिशन 272 प्लस: आज उत्तराखंड के रुद्रपुर में पीएम मोदी की जनसभा, जानिये पूरा कार्यक्रम

बात है पिछले महीने की जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 14 फरवरी को रुद्रपुर के मोदी मैदान में कार्यक्रम था पर मौसम खराब होने के कारण प्रधानमंत्री कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके और उत्तराखंड प्रवास के दौरान ही पुलवामा आतंकी हमला भी हो गया था। 14 फरवरी को भी प्रधानमंत्री को देखने और सुनने के लिए उत्तराखंड की जनता में भारी उत्साह था लेकिन मौसम की वजह से उन्हें निराशा हाथ लगी थी लेकिन अब आज यानी गुरुवार 28 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किच्छा बाईपास स्थित मोदी मैदान में एक बार फिर चुनावी सभा होनी है। प्रधानमंत्री को देखने और सुनने के लिए जिले से सटे यूपी के साथ ही कुमाऊं और गढ़वाल मंडल से हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने बताया कि आज किच्छा रोड स्थित मोदी मैदान में जनसभा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12:10 बजे मेरठ से रवाना होकर 1:15 बजे रुद्रपुर 31वीं वाहिनी के परेड ग्राउंड में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचेंगे। 1:20 पर हेलीपैड से रवाना होकर 1:25 पर कार्यक्रम स्थल पर उनका आगमन होगा। यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम 2:10 पर हेलीपैड के लिए वापसी करेंगे। दोपहर 2:15 बजे हेलीपैड पर पहुंचने के बाद 2:20 पर हेलीपैड से बरेली के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए रुद्रपुर शहर छावनी में तब्दील हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1400 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही पांच कंपनी पीएसी भी तैनात की गई है। इसमें 6 एसपी, 6 एएसपी, 18 सीओ, 23 निरीक्षक, 146 उप निरीक्षक, 25 महिला उप निरीक्षक, 75 हेड कांस्टेबल, 909 कांस्टेबल, 114 महिला कांस्टेबल, 24 यातायात पुलिस कर्मी और पांच कंपनी पीएसी तैनात रहेगी।

प्रधानमंत्री की जनसभा में काले कपड़ों, लाठी डंडों और झंडों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रखा गया है। कार्यक्रम स्थल में प्रवेश के लिए 22 गेट बनाए गए हैं। सभी गेटों पर मेटल डिटेक्टर से लोगों की चेकिंग की जाएगी। महिला और पुरुषों को अलग-अलग गेट से प्रवेश मिलेगा। मैदान में ही अस्थायी चौकी और अस्पताल भी बनाया गया है। खुफिया विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है। जिले के साथ ही राज्यभर के खुफिया विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रुद्रपुर में डेरा डाला हुआ है। साथ ही वह शहर में हो रहे हर हलचल की सूचनाएं एकत्र कर संदिग्धों पर भी नजर रखे हुए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here