Home उत्तराखंड उत्तराखंड के बाहर फंसे 87 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, जल्द पहुंचेंगे...

उत्तराखंड के बाहर फंसे 87 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, जल्द पहुंचेंगे अपने घर गाँव

लॉकडाउन के कारण उत्तराखंड के बाहर फंसे करीब 87 हजार लोग घर लौटने के लिये सरकार के पास अपना पंजीकरण करा चुके हैं और इनमें से अधिकांश लोग प्रदेश के पर्वतीय जिलों के हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा राज्य के बाहर फंसे उत्तराखंड के लोगों को वापस राज्य में लाने की तैयारियों की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गयी। राज्य से बाहर फंसे लोगों को वापस लाने की जिम्मेदारी संभाल रहे सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि अभी तक 87 हजार लोगों ने उत्तराखंड वापस आने के लिए अपना पंजीकरण कराया है और इनमें से अधिकांश लोग पर्वतीय जिलों के हैं।

यह भी पढ़े: लॉकडाउन 3.0 में कुछ शर्तों के साथ खुलेंगी शराब और पान-मसाले की दुकानें

मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित राज्यों से समन्वय बनाते हुए सुनियोजित तरीके से सारी व्यवस्था की जाए और इसमें पूरी सावधानी के साथ सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाइजेशन आदि मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। रावत ने कहा कि वापस लाये जाने वाले लोगों की कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत समुचित स्क्रीनिंग की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप ही सारी कार्यवाही होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि राज्य में आने पर यदि होम क्वारंटीन किया जाता है तो यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उसका सख्ती से पालन हो। उन्होंने कहा कि इसके लिये आवश्यक होने पर ग्राम प्रधानों को कुछ अधिकार दिये जा सकते हैं।

यह भी पढ़िये: 15 दिन की मासूम को अकेला छोड़ मौत को लगाया गले, घरवालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here