Home उत्तराखंड देहरादून: हिंदु युवा वाहिनी ने मंदिरों में लगाये बैनर, लिखा- ‘यहां गैर...

देहरादून: हिंदु युवा वाहिनी ने मंदिरों में लगाये बैनर, लिखा- ‘यहां गैर हिंदुओं का आना प्रतिबंधित’

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 150 से अधिक मंदिरों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध वाले बैनर लगाए गए हैं। ये बैनर दक्षिणपंथी संगठन हिंदू युवा वाहिनी द्वारा लगाए गए हैं। और इस संगठन की योजना उत्तराखंड के और भी मंदिरों में ऐसे बैनर लगाने की है। बता दें कि देहरादून में 150 से अधिक मंदिरों में यह कहते हुए बैनर लगाए गए हैं कि परिसर में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध है। बैनरों को हिंदू युवा वाहिनी संगठन द्वारा लगाया गया है। अभी चकराता रोड, सुद्दोवाला और प्रेमनगर में स्थित मंदिरों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध वाले बैनर लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: आज सुबह-सुबह अलकनंदा में समाया ट्रक, चालक-परिचालक ने इस तरह बचाई जान

शहर के मंदिरों में बैनर लगे तो मामले ने तूल पकड़  लिया है। रविवार को लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में जांच की गई। जांच में पाया गया कि बैनर पर एक मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है। यह मोबाइल नंबर किसी जीतू रंधावा के नाम पर है। ऐसे में जीतू रंधावा जो कि हिंदु युवा वाहिनी का प्रदेश महासचिव है उसके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में विवेचना शुरू कर दी है। हिंदु युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द वाधवा का कहना है कि अब हिंदु समाज को अपनी ताकत दिखाते हुए अपने धर्म और समाज की रक्षा के लिए स्वयं आगे आना होगा। सब कुछ सरकार के भरोसे नही छोड़ा जा सकता।

यह भी पढ़ें: देवभूमि में बेरोजगारी का हाल: मात्र 854 पदों के लिए दो लाख 19 हजार आवेदन, टूटे सारे रिकॉर्ड

उन्होंने कहा की जिस भी मंदिर मे कोई विधर्मी अंदर घुसता है तो उसे मौके पर पकड़कर पुलिस के हवाले किया जाएगा।   हमारे मन्दिर विधर्मियों से अपवित्र ना हों और समाज की बहू बेटियां मन्दिरों में पूजा अर्चना के लिये बैखोफ आ सके। इसके लिये हिन्दू वाहिनी हर सम्भव प्रयास करती रहेगी। बैनर लगाने को लेकर कुछेक मंदिरों में समिति के लोगों को टोका गया? इस सवाल पर वाधवा ने कहा कि सभी मन्दिर समितियों को साथ लेकर सनातन धर्म की संस्कृति को आगे बढाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: फटी जींस के बयान से उत्तराखंड की सियासत में बवाल, जानिये किसने क्या कहा


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here