Home उत्तराखंड पलटन बाजार में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद, चार दुकाने कराई बंद

पलटन बाजार में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद, चार दुकाने कराई बंद

कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है और इसके साथ ही लापरवाहियां बढ़ती जा रही हैं। या यूं कहें कि लापरवाहियां बढ़ने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। यह लापरवाहियां आम लोगों के स्तर से लेकर शासन स्तर तक हो रहीं हैं। वहीं देहरादून के सबसे व्यस्ततम बाजार, पलटन बाजार में एक ब्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसके आस पास की चार दुकानों को बंद करा दिया गया है। एक न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार पलटन बाजार में स्थित एक जूते की दुकान में काम करने वाला ब्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ये ब्यक्ति लगातार दुकान भी आ रहा था। जांच में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इस दुकान के आसपास की चार दुकानों को भी बंद करा दिया है। वहीं प्रशासन ने पलटन बाजार मे भीड़ कट्रोल करने के लिए पलटन बजार जाने वाले रास्तों पर बैरिकेड लगा दिए हैं। सिर्फ जरुरी समान लेने वालों को ही छूट दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पेड़ पर लटका मिला शव

देहरादून का सबसे बड़ा बाजार होने के कारण यहाँ लगातार बढ़ती भीड़ और सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन न होने के कारण डीएम आशीष श्रीवास्तव ने नारजगी जताई हैं। वही डीएम ने दुकानों को ऑड और इवन के फार्मूले पर खोलने की तैयारी कर ली है। हालांकि व्यापारियों को व्यवस्था सुधार के लिए 3 दिन का वक़्त दिया गया है। इसके बाद भी अगर हालात नहीं सुधरते हैं तो ऑड इवन का फार्मूला लागू किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: देहरादून: मूसलाधार बारिश से मकान ढहा, हादसे में बच्‍ची और दो महिलाओं की मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here