Home उत्तराखंड बड़ी खबर: उत्तराखंड की लालकुआं सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को...

बड़ी खबर: उत्तराखंड की लालकुआं सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को हराने वाले विधायक मोहन बिष्ट ने दिया इस्तीफा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में लालकुआं सीट से कांग्रेस ने पूर्व सीएम हरीश रावत को मैदान में उतारा था वहीं भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य मोहन बिष्ट को उम्मीदवार बनाया था। लालकुआं सीट से मोहन बिष्ट ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत को 16000 से अधिक मतों से हराया। जिसके बाद विधायक बनने के बाद मोहन सिंह बिष्ट ने शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया।

जानकारी के लिए आपको बता दें उत्तराखंड में 2019 में हुए जिला पंचायत चुनाव में हल्दुचौड़ से भाजपा ने इंदर बिष्ट को जिला पंचायत सदस्य का प्रत्याशी बनाया था, वही इंदर बिष्ट के भाई मोहन सिंह बिष्ट ने निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत दर्ज की थी। जिसके बाद 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने हरीश रावत के सामने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया। वहीं अब चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद शुक्रवार को विधायक मोहन बिष्ट ने जिला पंचायत सदस्य के पद से अपना इस्तीफा जिला पंचायत अध्यक्षा बेला तौलिया को शुक्रवार को नैनीताल पहुंचकर सौंप दिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here