Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग के जखोली में दर्दनाक रोड एक्सीडेंट, घर में पसरा मातम

रुद्रप्रयाग के जखोली में दर्दनाक रोड एक्सीडेंट, घर में पसरा मातम

लगता है अब देवभूमि उत्तराखंड का नाम बदलकर रोड एक्सीडेंट राज्य करना पड़ेगा, राज्य में कोई ऐसा दिन नहीं गुजरता है जिस दिन सड़क हादसे में किसी के मृत्य की खबर सामने ना आ जाए, हर दिन किसी न किसी घर का चिराग बुझ रहा है और अब एक और ऐसा ही मामला सामने आ रहा है। ये घटना कल देर शाम की बतायी जा रही है जब रुद्रप्रयाग जिले के तिलवाड़ा-मयाली मोटर मार्ग पर पैंयाताल के समीप हुई कार दुर्घटना में वाहन स्वामी (चालक) की मौके पर मौत हो गई है।

बात मंगलवार यानी 23 अक्टूबर की है जब रात्रि करीब 8 बजे हरिनगर निवासी पूर्ण सिंह कठैत निजी वाहन से मयाली से अपने घर जा रहे थे इस दौरान पैंयाताल से कुछ दूरी पर स्थित डाट पुलिया के समीप उनका वाहन अनियंत्रित होकर गया और जिसके कारण वाहन गहरी खाई में जा गिरा। जैसे ही खबर आसपास के लोगों को लगी वो तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचे पर तब तक  पूर्ण सिंह कठैत की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

इसके बाद घटना की सूचना तुरन्त पुलिस को भी दी गयी सूचना पर चौकी प्रभारी जहांगीर अली मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से शव को खाई से निकाला गया, इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और इस बात की खबर पूर्ण सिंह कठैत के परिवार को भी दे दी गयी। खबर सुनने के बाद से पूरे घर और गाँव में कोहराम मचा हुआ है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here