Home उत्तराखंड केदारनाथ: धाम में मौसम हुआ खराब, पैदल मार्ग पर ही हेलीकॉप्टर ने...

केदारनाथ: धाम में मौसम हुआ खराब, पैदल मार्ग पर ही हेलीकॉप्टर ने की इमरजेंसी लैंडिंग

केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी आ रहे एक हेलीकॉप्टर की सोमवार को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर को पैदल रास्ते मे इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस दौरान हेलीकॉप्टर में पांच सवारी बैठी थी, जिनकी जान खतरे में पड़ गई थी। हालांकि पायलट की सूझबूझ ने पैदल रास्ते के सफल इमरजेंसी लैंडिंग कराने से सभी यात्री सुरक्षित हैं।

इस दौरान पायलट की सूझबूझ ने केदारनाथ के पैदल रास्ते पर सफल लैंडिंग कराते हुए यात्रियों की जान बचा ली। बताया जा रहा कि हेलीकॉप्टर ट्रांस हिमालय का है। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी। सभी यात्रियों को हेली से बाहर निकाला गया। बहरहाल केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर का बड़ा हादसा टल गया है। बताया गया​कि केदारनाथ धाम के पुराने पैदल मार्ग पर आपातकालीन लैंडिंग की गई।

डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रांस भारत एविएशन के एक हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के कारण केदारनाथ धाम (उत्तराखंड) में एहतियातन लैंडिंग करनी पड़ी। सभी यात्री सुरक्षित हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here