Home देहरादून वायरल वीडियो: ये क्या चल रहा है नेताजी ? चुनाव आयोग वगैरह...

वायरल वीडियो: ये क्या चल रहा है नेताजी ? चुनाव आयोग वगैरह है कि नहीं कुछ?

 

मसूरी विधायक गणेश जोशी का नोट बांटने का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रिटर्निंग ऑफिसर ने विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। विधायक की ओर से नोटिस का जवाब मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। ये वीडियो छठ पूजा के दौरान का है। मसूरी विधायक गणेश जोशी का नोट बांटने का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रिटर्निंग ऑफिसर ने विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। विधायक की ओर से नोटिस का जवाब मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
विधायक गणेश जोशी ने बताया कि छठ पूजा पर जब बहनें तिलक लगाती हैं, तो भाई पैसा देता है। यह परंपरा सदियों से चल रही है। इसको चुनाव आचार संहिता से जोड़ना गलत है। इस मामले में जो भी जांच होगी, मैं उसके लिए तैयार हूं। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि मसूरी विधायक गणेश जोशी हिंदू रीति के अनुरूप छठ पर्व पर शगुन की परंपरा को निभा रहे थे। इसे कांग्रेसी और कुछ अन्य लोग चुनाव में पैसे बांटने से जोड़ रहे हैं, जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हिंदू रीति के अनुसार, छठ पर्व में महिलाएं अपने भाई को तिलक लगाती हैं तो भाई उन्हें दक्षिणा देते हैं।यह परंपरा पूर्व क्षेत्र में ठीक उसी प्रकार प्रचलित व लोकप्रिय है, जैसे रक्षाबंधन पर्व पर बहन द्वारा भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधने के बाद भाई द्वारा बहन को दक्षिणा स्वरुप भेंट दी जाती है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र रीति के निभाए जाने को गलत रूप देने का प्रयास कर रहे लोगों को नैतिकता के आधार पर माफी मांगनी चाहिए।

देखिये वीडियो :

ये क्या कर रहे हैं बीजेपी विधायक गणेश जोशी? चुनाव आयोग वगैरह है कि नहीं कुछ?

Gepostet von Dankaram am Donnerstag, 15. November 2018


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here