Home पौड़ी चमत्‍कार: देवभूमि उत्तराखंड के इस जिले मे महिला ने एक साथ दिया...

चमत्‍कार: देवभूमि उत्तराखंड के इस जिले मे महिला ने एक साथ दिया चार बच्‍चों को जन्‍म, मांगी है आर्थिक मदद..

इसे ऊपर वाले का चमत्कार ही कहेंगे क्योंकि एक महिला ने एक साथ चार बच्‍चों को जन्म दिया और चारों बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं। वहीं अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्स यह जानकर आश्चर्यचकित रह गए कि 4 बच्‍चों को एक साथ जन्‍म देने वाली महिला बिल्‍कुल फिट है। जिस किसी ने भी इसके बारे में सुना वो महिला और बच्‍चों को देखने अस्पताल पहुंच गया। देखते ही देखते अस्पताल में काफी भीड़ जमा हो गई।

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक के चैबड़ा गांव निवासी आशीष ध्यानी और पूर्णिमा को एक साथ चार बच्चे हुए हैं जिनकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। ,वायरल पोस्ट की मानें तो महिला को दो लड़कियां और दो लड़के हुए हैं. माँ पूर्णिमा और चारों बच्चे स्वस्थ हैं..जिसे लोग कुदरत का करिश्मा कह रहे हैं. दो बेटों और दो बेटियाें का जन्म नैनीडांडा ब्लाक के चैबड़ा गांव निवासी आशीष ध्यानी और पूर्णिमा की झोली भगवान ने खुशियों से भर दी। उनके घर एक साथ दो बेटों और दो बेटियाें ने जन्म लिया है। घर पर बधाई देने वाले नाते रिश्तेदार और पड़ोसियों का तांता लगा हुआ है।

जम्मू में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं बच्चों के पिता आशीष ने निजी अखबार को बताया कि वह जम्मू में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। उनकी शादी दो वर्ष पहले हुई थी। उन्होंने प्रारंभिक जांच जम्मू में कराई, जिस पर डाक्टरों ने एक से अधिक बच्चों की पुष्टि करने पर वे चौंके और जांच कराने के लिए कोटद्वार चले आए। कोटद्वार सरकारी अस्पताल में सुविधाएं नहीं होने पर वे डाक्टरों की सलाह पर 19 जून को डिलीवरी के समय मैक्स अस्पताल देहरादून गए, जहां आपरेशन के दौरान चार मिनट के अंदर चार बच्चों ने जन्म लिया। बताया कि उनकी पत्नी तब से वहां एडमिट थी, डाक्टरों ने चारों बच्चों को स्वस्थ बताकर ही डिस्चार्ज किया। वे बच्चों के साथ लालपुर स्थित अपनी ससुराल ले आए। बताया कि उन्होंने चारों बच्चों का नाम अक्षुतम, अंबिका, कृष्णा, वैष्णवी रखा है। आर्थिक रूप से कमजोर आशीष ने बच्चों के लालन पोषण के लिए सामाजिक संस्थाओं से आर्थिक सहायता की मांग की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here