Home अल्मोड़ा उत्तराखंड: खाई में गिरी बारातियों से भरी बस, 3 की मौत..दूल्हा-दुल्हन समेत...

उत्तराखंड: खाई में गिरी बारातियों से भरी बस, 3 की मौत..दूल्हा-दुल्हन समेत कई घायल

अल्मोड़ा और पौड़ी गढ़वाल की सीमा पर सड़क हादसे की खबर है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के एक गांव से बारात लेकर गाजियाबाद लौट रही एक बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दूल्हें की बुआ और भाई समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को पुलिस व आईटीबीपी के जवानों ने रामनगर अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को गाजियाबाद से नैनीडांडा ब्लॉक के अदालीखाल में एक बरात आई थी और वर पक्ष वधु लेकर वापस लौट रहा था। इस दौरान शंकरपुर चौकी चेकपोस्ट से करीब एक किमी दूर मरचूला से पहले धुमाकोट-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस गहरी खाई में जा गिरी। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम फाइनल, किसी भी टाइम आ सकती सूची: हरीश रावत

मौके पर पहुंची पुलिस और आईटीबीपी जवानों ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मजिस्ट्रेट सल्ट/खुमाड़ गौरव पाण्डे ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे मरचूला से चार किलो मीटर आगे शंकरपुर के समीप बारात में शामिल मिनी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बस में चालक सहित कुल 21 लोग सवार थे। बस के खाई में गिरते ही बारातियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हादसे की खबर प्रशासन को देते हुए बचाव कार्य शुरू किया। खाई में गिरी बस में फंसे यात्रियों को बमुश्किल बाहर निकाला गया। हादसे में राकेश शर्मा पुत्र किशोर, दुल्हन की ताई सरिता पत्नी वासवानन्द, दूल्हे की बुआ सौदा देवी की रामनगर लाते वक्त मौत हो गई। सल्ट एसओ गोविंद सिंह मेहरा ने बताया कि आस-पास के ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here