Home उत्तराखंड श्रीनगर में आदमखोर गुलदार ने दादी के हाथ से झपटकर बच्ची को...

श्रीनगर में आदमखोर गुलदार ने दादी के हाथ से झपटकर बच्ची को बनाया अपना निवाला

गुलदार के हमले की एक बड़ी हृदय विदारक खबर पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर क्षेत्र से सामने आ रही है जहां खिरशु ब्लाक के शिकार गांव में एक आदमखोर गुलदार ने 5 वर्षीय मासूम बच्ची को अपना निवाला बना दिया। इस दुखद घटना से जहां मृतक बच्ची के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी दहशत व्याप्त है। दहशतज़दा ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने या उसे मारने की मांग की है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए दीपक पांडेय, परिजनों में मचा कोहराम…

मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर क्षेत्र के ढिकाल गांव निवासी गणेश नेगी की तीन वर्षीय पुत्री आइशा बीते रोज अपने आंगन में अपनी दादी के साथ थी। उसी समय एक आदमखोर गुलदार ने बच्ची पर झपट्टा मारा और उसे दादी के हाथ से छीन कर अपना निवाला बना लिया। उसकी दादी ने गुलदार से बच्ची को छुड़ाया लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। बताया गया है कि घटना के वक्त आइशा के दादा और माता-पिता घरेलू सामान की खरीदारी के लिए श्रीनगर गए हुए थे। सूचना मिलने पर मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई, इस संबंध में वन विभाग के रेंजर ललित नेगी ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन कर दिया है।‌ मृतका के परिजनों को डेढ़ लाख का मुआवजा फौरी तौर पर दिया जा रहा है। उधर, ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित किए जाने व मारे जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक इसके आदेश जारी नहीं होंगे बच्ची का शव नहीं उठाया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here