Home उत्तराखंड एक और बवाल मे फंस गई केदारनाथ, नमाज अदा करने को लेकर...

एक और बवाल मे फंस गई केदारनाथ, नमाज अदा करने को लेकर उठ रही ये मांग

केदारनाथ फिल्म को लेकर बवाल नहीं थम रहा है। बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने फिल्म केदारनाथ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। वे इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेजेंगे। धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने कहा कि प्रज्ञा कपूर निर्मित और अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म केदारनाथ वर्ष 2013 में केदारनाथ में आई त्रासदी पर आधारित है। गत 30 अक्तूबर को फिल्म का टीजर व पोस्टर जारी किया गया है।

इसमें जो तथ्य सामने आए हैं, वह घोर आपत्तिजनक और हिंदू समाज की आस्था पर प्रहार करने वाले हैं। नायक को केदारनाथ क्षेत्र में अन्य लोगों के साथ नमाज अदा करते हुए भी दिखाया गया है। केदारनाथ धाम के रास्ते में नमाज अदा करने वाला दृश्य समझ से परे है। केदारनाथ धाम को माध्यम बनाकर फिल्म में प्रेम प्रसंग और अश्लीलता दिखाने से धर्म संघ से जुड़े लोगों में आक्रोश है। लिहाजा तत्काल फिल्म को प्रतिबंधित किया जाए।भाजपा नेता अजेंद्र अजय ने भी हाल ही में जारी केदारनाथ फिल्म के ट्रेलर को लेकर सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट डाली है, जिस पर बड़ी संख्या में कमेंट्स आए हैं और ज्यादातर ने उनके उठाए सवालों पर सहमति जताई है।

फेसबुक पर डाली गई अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वर्ष 2013 की त्रासदी पर बनाई जा रही फिल्म को लेकर खासा उत्साह था, लेकिन वो अब आशंकाओं में तब्दील होता दिख रहा है। फिल्म के जारी एक मिनट 39 सेकंड के टीजर व पोस्टर में केदारनाथ की तबाही और नायक-नायिका के बोल्ड सीन, नायक के नमाज अदा करने को भाजपा नेता ने हिंदू मान-मर्यादाओं और प्रतीकों के साथ खिलवाड़ करार दिया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here