Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: इस जिले में एक ही परिवार के 9...

उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: इस जिले में एक ही परिवार के 9 लोग कोरोना पॉजिटिव, पूरा इलाका सील

एक ही परिवार के 9 लोग समेत 14 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से नैनीताल जिले के कोटाबाग में एक बार फिर खौफ का माहौल है। इसमें कोटाबाग के एक ही परिवार के 9 लोग शामिल हैं। जबकि बजूनिया हल्दू में एक रिजॉर्ट में काम कर रहे 9 मजदूरों में से 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा कोटाबाग, कालाढूंगी और बैल पड़ाव के एक-एक पॉजिटिव मिले हैं।

यह भी पढ़ें: कुर्सी बचाने के लिए घोषित की ग्रीष्मकालीन राजधानी, जानिये और क्या कह गए पूर्व मुख्यमंत्री

उत्तराखंड के चार जिले ऐसे हैं जहां हालात बेकाबू हो रखे हैं। उनमें से एक नैनीताल जिला है जहां कोरोना बम फूट चुका है। नैनीताल जिले से मिली इस खबर की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में कोहराम मचा हुआ। जैसे ही कालाढूंगी के कोटाबाग में कोरोना बम फूटा तो तुरंत देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष महामंत्री और अन्य पदाधिकारियों ने आनन-फानन में पूरे बाजार के क्षेत्र को सैनिटाइज करवाया।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड के लिए बुरी खबर: 24 वर्षीय जवान मणिपुर में शहीद, अक्टूबर में होनी थी शादी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here