Home चमोली उत्तराखण्ड की देवकी दीदी, जिंदगी भर की पूंजी 10 लाख प्रधानमंत्री राहत...

उत्तराखण्ड की देवकी दीदी, जिंदगी भर की पूंजी 10 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष में किये दान

कोरोना की महामारी के बीच उत्तराखण्ड के गौचर की देवकी भंडारी ने अपनी जिंदगीभर की जमा पूंजी प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवा दी. इस कठिन घड़ी में समाज के सामने देश की मदद करने की बड़ी मिशाल पेश की है। देवकी भंडारी जी ने आज भारतीय स्टेट बैंक गौचर के माध्यम से 10 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजे हैं। इससे पहले भी देवकी देवी ने पूर्व में एक गरीब मेधावी छात्र को पढ़ाने में भी मदद की। 60 वर्षीय देवकी भंडारी जी की कोई भी संतान नहीं है । पति रेशम विभाग में थे लेकिन कुछ समय पूर्व उनकी भी मृत्यु हो गयी थी।

यह भी पढें: 39 वर्षीय बेटे को ताबुत में लेटा देख पिता भूपाल सिंह बेहोश, एकटक देखता रहा मासूम बेटा

देवकी देवी के इन प्रयासों की पूरे प्रदेश में चारो तरफ चर्चाएं हो रही है। देवकी देवी देश के सभी लोगो के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं। ऐसा महान कार्य करके देवकी देवी ने इतिहास रच दिया है। और पहाड़ की नारी का मान भी बढाया है।

देवकी देवी के पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। संघर्षों में जीवन जीने के बाद जो पाई-पाई उन्होंने बुढ़ापे के लिए जमा की थी वो उन्होंने खुशी खुशी पीएम रिलीफ फंड में जमा करवा दी है। देवकी बताती हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से प्रभावित होकर उन्होंने ये निर्णय लिया है।

 

यह भी पढें: उत्तराखंड में यहाँ बनती है वो दवाई, जिसके न मिलने पर ट्रंप ने दे दी भारत को धमकी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here