Home उत्तराखंड चमोली गढ़वाल: अखबार बेचकर पढ़ाई करता है गौतम, सुबह 3 बजे उठकर...

चमोली गढ़वाल: अखबार बेचकर पढ़ाई करता है गौतम, सुबह 3 बजे उठकर करता है सेना की तैयारी

मंजिल उन्हीं को मिलती है; जिनके सपनो में जान होती है;
पंख से कुछ नहीं होता; हौंसलों से ही उड़ान होती है।

इन चंद पंक्तियों को सही साबित करने में पहाड़ का एक और मेहनतकश युवा जुटा हुआ है। हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड में जहां लोग देर सवेरे भी बिस्तर से उठने में डरते हैं वहीं पहाड़ का यह युवा तड़के तीन बजे उठकर न केवल अपने सपनों को साकार करने में जुटा हुआ है बल्कि अखबार बांटकर परिवार की रोजी रोटी का जुगाड भी कर रहा है। जी हां…. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के रहने वाले 17 वर्षीय गौतम की। गौचर चमोली के रहने वाले गौतम अपने सारे शौक मन के किसी कोने में दफ्न कर रोजी-रोटी का जुगाड़ करने में जुटा है, गौतम राजकीय इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: लिवइन मे रह रहे प्रेमी ने प्रेमिका के दो बच्चों की अंगुलियों को चाकू से काट डाला… आरोपी हिरासत में

परिवार गौचर के पनाई गांव में रहता है। माता-पिता समेत परिवार में चार लोग हैं। पिताजी बेरोजगार हैं और बड़ी बहन बीमार रहती है। ऐसे में घर चलाने की जिम्मेदारी गौतम पर आ गई। घर के खर्च को उठाने के लिए गौतम ने अखबार बेचना शुरू किया और वह गौचर के तमाम स्थानों में दौड़-दौड़ कर अखबार का वितरण करता है। गौतम सुबह 3 बजे उठकर पहले पढ़ाई करता है। बाद में अग्निवीर भर्ती के लिए दौड़ लगाने जाता है। घड़ी में 5 बजकर 30 मिनट होते ही वो दुकान के लिए निकल जाता है और दौड़ते हुए शहर भर में अखबार बांटता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here