Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड में आये है आज इतने कोरोना पॉजिटिव केस..आंकड़ा 80 हजार पार,...

उत्तराखण्ड में आये है आज इतने कोरोना पॉजिटिव केस..आंकड़ा 80 हजार पार, 5 की मौत

उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 468 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 80 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं अभी तक 1463 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि मृतकों को कई अन्य गंभीर बिमारियां भी थी। बता दें कि आज शुक्रवार को प्रदेश में 5 कोरोना संक्रमितों की मौक हुई है। मौतों के बढ़ते आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग समेत सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है। कोरोना का सबसे ज्यादा कहर देहरादून में बरप रहा है। साथ ही पहाड़ी जिले नैनीताल का भी यही हाल है। इससे पहले हरिद्वार में कोरोना का कहर देखने को मिला था। आगे पढ़ें: 

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: रात में बर्थडे पार्टी के दौरान दोस्तों ने ही युवक को पीट-पीटकर मार डाला, अर्धनग्न हालत में मिला शव

आज देहरादून और नैनीताल में सबसे ज्यादा मामले सामने आए है। देहरादून में 160, नैनीताल में 110, पिथौराघड में 52, उत्तरकाशई में 24, उधमसिंह नगर में 23, टिहरी में 23, पौड़ी गढ़वाल में 21, हरिद्वार में 26, चमोली में 10, बागेश्वर में 5, अल्मोड़ा में 2, चंपावत में 0. आज एम्स ऋषिकेश में 57 वर्षीय पुरुष, 70 वर्षीय महिला, 67 वर्षीय पुरुष की मौत हुई। दून मेडिकल कॉलेज में 73 वर्षीय पुरुष, जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में 75 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हुई।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: 32 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, पत्नी के मायके के सामने हुई ये दिल दहलाने वाली घटना


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here