Home उत्तराखंड श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 8 कोरोना संदिग्ध मरीज भर्ती, जानिये कहाँ से...

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 8 कोरोना संदिग्ध मरीज भर्ती, जानिये कहाँ से रखते हैं संबंध

पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले 5194 से अधिक हो चुके हैं और 149 से अधिक लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। उत्तराखंड में भी अब तक कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 32 हो चुके हैं। प्रदेश में के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर ये थी कि 7 अप्रैल को एक भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया था। उत्तराखंड में कल देर रात कोरोना का नया मामला सामने आया था जिसके बाद अब राज्य में पॉजिटिव केस की कुल संख्या 32 हो गई है। यह मामला देर रात रुड़की में सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने भी इसकी पुष्टि कर दी है।

यह भी पढें: उत्तराखंड में यहाँ बनती है वो दवाई, जिसके न मिलने पर ट्रंप ने दे दी भारत को धमकी

दूसरी और पहाड़ों में भी लगातार कोरोना संदिग्धों के मामले बढ़ते जा रहे हैं इसी कड़ी में कल देर रात श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में पौड़ी जिले के थलीसैंण क्षेत्र से आये आठ संदिग्ध लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। इलाके में सुरक्षा को दुरुस्त करने के लिए  अस्पताल के आम रास्तों को  पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। बताया गया कि ये सभी संदिग्ध 20 मार्च और 26 मार्च के बीच दिल्ली और राजस्थान से वापस यहाँ आये थे।

यह भी पढें: 39 वर्षीय बेटे को ताबुत में लेटा देख पिता भूपाल सिंह बेहोश, एकटक देखता रहा मासूम बेटा

उत्तराखंड प्रशासन ने पहले एहतियात के तौर पर इन सभी 8 संदिग्धों को होम क्वारंटीन में रखा था। पर अब कल देर रात इन्हें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

ये है संक्रमितों कीजिलावार स्थिति–
जिला          संक्रमित
देहरादून         18
नैनीताल         06
हरिद्वार         02
यूएस नगर      04
अल्मोड़ा         01
पौड़ी             01


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here