Home उत्तराखंड उत्तराखंड: बोल्डर आने से पांच घंटे बंद रहा गंगोत्री हाईवे, फंसे रहे...

उत्तराखंड: बोल्डर आने से पांच घंटे बंद रहा गंगोत्री हाईवे, फंसे रहे कांवड़िये और चारधाम यात्रियों के वाहन

सोमवार को गंगोत्री हाईवे थिरांग के पास मलबा और बोल्डर आने से बंद हो गया जिसके चलते कांवड़िये और चारधाम यात्रियों के वाहन फंसे रहे। हालांकि बीआरओ की टीम ने पांच घंटे बाद हाईवे को आंशिक रूप से खोलकर कांवड़ियों के दोपहिया वाहनों को निकाला लेकिन सुचारु आवाजाही तीन बजे के बाद ही शुरू हो पाई।

सोमवार सुबह लगभग पांच बजे अचानक गंगोत्री हाईवे पर थिरांग के पास मलबा व बोल्डर आ गिरे जिससे हाईवे बंद होने से कांवड़िये और चारधाम श्रद्धालुओं के वाहन फंस गए। सूचना पर बीआरओ ने मजदूरों व मशीनों की मदद से मलबा व बोल्डर हटाने का काम शुरू किया लेकिन रुक-रुककर मलबा और बोल्डर गिरने से हाईवे खोलने में समय लगा। बाद में 11 बजे हाईवे को आंशिक रूप से खोला गया जिसके बाद दोनों ओर फंसे दोपहिया वाहन सवार कांवड़ियों को निकाला गया। तीन बजे करीब हाईवे को सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया। हालांकि मलबा व बोल्डर गिरने की आशंका के चलते आवाजाही जोखिमभरी बनी हुई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि भूस्खलन से हाईवे पर आवाजाही बाधित न हो इसके लिए बीआरओ को चौबीसों घंटे अपनी मशीनें तैयार रखने के लिए कहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here