Home उत्तराखंड बदरीनाथ जा रहे मूक-बधिर तीर्थ यात्री की कार सड़क से उतरकर बोल्डरों...

बदरीनाथ जा रहे मूक-बधिर तीर्थ यात्री की कार सड़क से उतरकर बोल्डरों में अटकी कार, बाल बाल बची जान

केदारनाथ के दर्शन कर बदरीनाथ धाम जा रहे फरीदाबाद के तीर्थयात्रियों की कार अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे पेड़ों और बोल्डरों के बीच अटक गई। कार में चालक सहित पांच लोग सवार थे। सभी को हल्की चोटें आईं हैं। पुलिस ने बताया कि सभी तीर्थयात्री मूकबधिर हैं। चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ है।

गोपेश्वर थाने के थानाध्यक्ष राजेंद्र रौतेला ने बताया कि रविवार को फरीदाबाद के राजीव सिंघन अपने चार साथियों के साथ चमोली-गोपेश्वर-मंडल-ऊखीमठ हाईवे से होकर बदरीनाथ धाम जा रहे थे। दोपहर तीन बजे कार जैसे ही कांचुलाखर्क के पास पहुंची तो चालक को नींद की झपकी आ गई जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ व बोल्डरों के बीच अटक गई।

गोपीनाथ टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा ने सभी तीर्थयात्रियों को कार से बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी। तीर्थयात्रियों ने मूकबधिर होने के कारण घटना की जानकारी पुलिस को लिखित में दी। पुलिस ने उनकी होटल में ठहराने की व्यवस्था की। सोमवार को सभी को उनके गंतव्य को भेजा जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here