Home उत्तराखंड मिस वर्ल्ड पहुंची उत्तराखंड, बाघ देखने पहुँची इस जगह

मिस वर्ल्ड पहुंची उत्तराखंड, बाघ देखने पहुँची इस जगह

कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत का सबसे पुराना नेशनल पार्क है, वन्य जीव प्रेमियों के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नहीं है जो कि प्रकृति की गोद में शांति से आराम करना चाहते हैं। पहले यह नेशनल पार्क रामगंगा राष्ट्रीय उद्यान के नाम से जाना जाता था परंतु वर्ष 1957 में इसका नाम कॉर्बेट नेशनल पार्क रखा गया। इस पार्क का नाम प्रसिद्द शिकारी, प्रकृतिवादी और फोटोग्राफर  इंगलैंड के रहने वाले जिम कॉर्बेट के नाम पर रखा गया है। यह पार्क उत्तराखंड के दोनों मंडलों गढ़वाल और कुमाऊं के बीच 1318 वर्ग किमी में फैला है| बाघ संरक्षण के लिए मशहूर कॉर्बेट में बाघों का घनत्व दुनिया में सबसे अधिक है। वर्तमान में यहां कुल 215 बाघ हैं। यहां शेर, हाथी, बाघ, भालू, नीलगाय, अजगर, हिरन, चीतल, सांभर,,  आदि आसानी से देखने को मिल जाते हैं।

अभी 2 दिन पहले ही बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री रवीना टंडन जिम कॉर्बेट घूमने आई थी और उन्हें यहाँ जंगल सफारी के दौरान 3 बाघ देखने को मिले थे। जिसकी खुसी का इजहार उन्होंने सोशल मीडिया पे भी करा था। और अब कल यहाँ इस समय की मिस वर्ल्ड हरियाणा की रहने वाली मानुषी छिल्लर भी अपने पूरे परिवार के साथ यंहां पहुँच गयी हैं। इस तरह से नए साल के आगमन पर कॉर्बेट नेशनल पार्क में काफी VIP मूवमेंट देखने को मिल रही हैं। जिसकी वजह से होटल ब्यासायी और स्थानीय लोगों के चहरे पर रोनक लौट आयी है। मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने क्षेत्र की सुंदरता की जमकर तारीफ की है। उसके बाद उन्होंने यहाँ जंगल सफारी का भी लुफ्त उठाया लेकिन उन्हें बाघ के दर्शन कार्बेट पार्क में नहीं हो पाए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here