Home उत्तराखंड दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने से हड़कंप,...

दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने से हड़कंप, और फिर…

हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर हरिद्वार से देहरादून की ओर कांसरो वन रेंज के जंगल में दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस की एक कोच में अचानक आग लग गई। ट्रेन में आग लगने से वहां हड़कंप मच गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को जंगल में ही रोक दिया। इसके बाद तत्काल कोच को खाली कराया गया। इसके साथ ही इस कोच को रेलगाड़ी से अलग कर अन्य डिब्बों को सुरक्षित बचा लिया गया है। इस ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैंं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: सीएम बदलने के बाद अब इस तरह होगा सरकार के 4 साल का जश्न…आदेश जारी

लोको पायलट ने आग बढ़ने से पहले ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन जंगल के बीच में ही रोक दी। तत्काल कोच सी-5 को खाली कराया गया। ऐसा बताया जा रहा है बोगी में 30 से अधिक लोग सवार थे। घटना शनिवार दोपहर 12:20 बजे के आसपास की बताई जा रही है। वहीं आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र होने के कारण कांसरो में मोबाइल नेटवर्क सेवा उपलब्ध नहीं है। जिस कारण घटना की जानकारी जुटाने में समय लगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: तीरथ कैबिनेट में 11 मंत्रियों को मिली जगह, इस अंदाज में ली शपथ

आग लगने से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। वहीं आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरा कोच आग की लपटों की चपेट में आ गया। जिस जगह पर यह हादसा हुआ, वहां सिर्फ वन विभाग की चौकी है। गनीमत रही कि इस बीच किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा। देखते ही देखते पूरी बोगी आग की लपटों से घिर गई। जिस जगह पर यह हादसा हुआ वहां सिर्फ वन विभाग की चौकी मौजूद है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: रिटायर सैन्य कर्मी के पुत्र को मार डाला, पत्थर से सिर और चेहरा कुचलकर दर्दनाक हत्या


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here