Home उत्तराखंड VIDEO: केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली में फटा बादल… दो दुकानें बहने...

VIDEO: केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली में फटा बादल… दो दुकानें बहने की सूचना

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का क्रम लगातार जारी है, जगह जगह से नुकसान की सूचना मिल रही है. लगातार हो रही वर्षा के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस बीच एक बड़ी खबर केदारनाथ पैदल मार्ग लिनचोली से सामने आ रही है जहाँ कल देर रात बादल फटने की जानकारी मिल रही है. और अब तो जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार लिनचोली में दो दुकानें भी इसमें बह गयी हैं और साथ ही एक नेपाली मूल का नागरिक भी लापता बताया जा रहा है.

देर रात से मंदाकिनी और अलकनंदा नदी में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है जिसके कारण नदी किनारे रहने वाले लोग दहशत में हैं. अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग में कई जगह नदी का पानी घरों में घुसने की सूचना भी मिल रही है. इसके अलावा कई जगहों पर भारी बारिश के कारण राजमार्ग भी बंद हो गए हैं. साथ ही बात करैं पूरे राज्य की तो  कृषि भूमि, सड़क, पुल समेत सार्वजनिक संपत्ति को खासा नुकसान पहुंचा है। अभी तक राज्य में आपदा से 637 करोड़ रुपये की क्षति आंकलित की गई है। पिछले दो दिन से वर्षा का क्रम तेज होने से इसमें वृद्धि होना तय है।

मानसून सीजन इस बार भारी गुजर रहा है। 15 जून से अब तक की स्थिति देखें तो इस अवधि में आपदा में 60 व्यक्तियों की जान गई है, जबकि 37 घायल हुए हैं और 17 लापता हैं। इसके अलावा 1329 घरों को क्षति पहुंची है, जिनमें से 35 पूरी तरह ध्वस्त हुए हैं। 7694 पशु भी काल-कवलित हुए हैं। इसके अलावा कृषि भूमि, सड़कों, पुलों, बागानों आदि को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here