Home उत्तराखंड लव और लैंड जिहाद पर राज्य सरकार पूरी तरह से सख्त, सीएम...

लव और लैंड जिहाद पर राज्य सरकार पूरी तरह से सख्त, सीएम धामी ने दिया ये बड़ा बयान..

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को चिन्यालीसौड़ पहुंचे। जल विद्युत निगम के गेस्ट हाउस परिसर में भाजपा के महाजनसपंर्क अभियान में शामिल हुए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से लाए गए टिफन भोजन को बैठकर ग्रहण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चोपड़धार चिन्यालीसौड़ पहुंचे। नागराज मंदिर में भगवान नागराज प्रकट दिवस के अवसर पर आयोजित आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक मेले ‘गो महोत्सव’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मंदिर परिसर में कथावाचक गोपाल मणि महाराज की कथा में शामिल हुए।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नागराज मंदिर तक पैदल एवं सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। मार्गों को शीघ्र विकसित किए जाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोपाल मणि महाराज के प्रयासों से देश-विदेश में सनातन संस्कृति को संवारने एवं लोगों में गौ सेवा का भाव पैदा हो रहा है।

वहीं पुरोला में नाबालिग छात्रा को भगा ले जाने और जिले में सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गंभीर है। चिन्यालीसौड़ में पत्रकारों के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से सख्त है। देवभूमि में इस तरीके की हरकतों को नहीं होने दिया जाएगा। ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई भी हो रही हैं। कानून अपना काम कर रहा है। लेकिन, जो सौहार्द व कानून व्यवस्था बिगाड़ने और माहौल खराब करने का प्रयास करेगा, उनसे भी सख्ती से निपटा जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here