Home उत्तराखंड VIDEO: मंत्री डॉ. धन सिंह करेंगे बारिश कंट्रोल? बोले- मोबाइल एप से...

VIDEO: मंत्री डॉ. धन सिंह करेंगे बारिश कंट्रोल? बोले- मोबाइल एप से बरसात हो सकती है आगे-पीछे

सोशल मीडिया पर अपने एक अजीबोगरीब बयान के चलते उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ.धन सिंह रावत पर चर्चा के केंद्र में हैं। इसके चलते उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने तो तंजिया लहजे में उनके लिए भारत रत्न की मांग कर डाली है। सोमवार को आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का सोशल मीडिया पर एक वीडियो बयान आया। जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि अब एक ऐसा एप आया है, जिसके जरिये कहीं भी बारिश को कम या ज्यादा किया जा सकता है। वह शीघ्र ही इस एप का प्रजेंटेशन केंद्र सरकार को देने जा रहे हैं।

पहाड़ की पीड़ा को दिखाती हुई मार्मिक फिल्म “यकुलांश”, टीम पांडवाज का बेहतरीन काम

अगर केंद्र सरकार की ओर से अनुमति मिलती है तो यह एप कई राज्यों के लिए वरदान साबित होगा। मंत्री का यह बयान सोशल मीडिया में वायरल होते ही उस पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई। ज्यादातर में मंत्री के इस अवैज्ञानिक दावे की हंसी उड़ाई गई है। उनका कहना है कि कमेटी आपदा के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों का अध्ययन करेगी और सरकार को बताएगी कि कहां आपदा आ सकती है। इससे संवेदनशील क्षेत्र के लोगों को समय अलर्ट किया जा सकेगा। बारिश के ऐप पर काफी कमेंट आ रहे हैं।

हालांकि सोशल मीडिया पर मंत्री के बयान संबंधी वायरल वीडियो पूरा नहीं है। इससे यह पता नहीं चल पा रहा है कि कैबिनेट मंत्री ने किस संदर्भ में यह बात कही। लेकिन चुनावी माहौल में कांग्रेस ने इसे एक अवसर की तरह लपका। पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि भाजपा के वरिष्ठ मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का फेसबुक लाइव स्टेटमेंट देखने को मिला। उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश कम होती है, कुछ में ज्यादा होती है। अब उत्तराखंड के कष्ट तो मिट ही जाएंगे, मगर धन सिंह जिस एप को केंद्र सरकार को दिखाने जा रहे हैं, उसके जरिये अब पूरे देश में बारिश की अनिश्चितता के कारण पैदा होने वाली चुनौतियों से निपटा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक: अवनि ने रचा इतिहास…शूटिंग में जीता गोल्ड…योगेश और देवेंद्र के हाथ लगी चांदी

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here