Home अल्मोड़ा देवभूमि में बरातियों से भरा पिकअप वाहन खाई में गिरा, तीन लोगों...

देवभूमि में बरातियों से भरा पिकअप वाहन खाई में गिरा, तीन लोगों की मौके पर ही मौत

बात है गुरुवार शाम की जब अल्मोड़ा जिले के बाड़ेछीना के धारी गांव से एक बरात दौला नगरखान गई हुई थी। शाम के समय बाराती दुल्हन को लेकर वापस आ रहे थे उस समय एक साथ करीब 13 बराती पिकअप वाहन (यूके 01-0827) में सवार हो थे। जैसे ही वाहन बारातियों को लेकर वापस निकला तो थोड़ी ही दूर चनौली के पास पहुंचने पर पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा। हादसा इतना भयानक था कि हादसे में तीन बरातियों की मौके पर ही मौत हो गयी थी,  जबकि वहां अन्य लोगों की बुरी तरह से चीख-पुकार मची हुई थी।

स्थानीय लोगों को जब घटना की जानकारी मिली तो वो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जहाँ उनकी मदद से 10 बरातियों को गहरी खाई से निकालकर बाहर लाया गया और फिर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ेछीना में ही भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है घटना का मुख्य कारण यह था कि एक तो ये पूरा मार्ग कच्चा है और उपर से वाहन ओवरलोड भी था जिसके कारण वो अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा। देर रात सभी घायलों को राजकीय गोवर्धन तिवारी बेस अस्पताल में उपचार के लिए ले आया गया है। सूचना के बाद पूर्व विधायक मनोज तिवारी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों को घायलों का हरसंभव उपचार करने के निर्देश चिकित्सकों को दिए हैं।

मृतकों के नाम

 

1- किशन राम पुत्र नारायण राम निवासी ग्राम अलई

2- अमित पुत्र नंदन राम निवासी ग्राम ध्याड़ी

3- याकूब निवासी बहेड़ी (बैंड मास्टर)

 

घायलों के नाम

 

1- इरफान पुत्र रहमान निवासी बहेड़ी

2- कमल राम पुत्र प्रताप राम

3- कुंदन राम पुत्र लछी राम

 

4- संतोष पुत्र हरीश राम

5- अशफाक पुत्र मोहम्मद

6- खलील पुत्र जमीर

7- शंकर पुत्र संत राम

8- पूरन चंद्र पुत्र देव राम

9- पवन पुत्र पूरन चंद्र

10- लईक पुत्र नसीब


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here