Home उत्तराखंड उत्तराखंड: सीएम बदलने के बाद अब इस तरह होगा सरकार के 4...

उत्तराखंड: सीएम बदलने के बाद अब इस तरह होगा सरकार के 4 साल का जश्न…आदेश जारी

अपने 4 साल के कार्यकाल से 9 दिन पहले इस्तीफा दे चुके मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 4 साल का सरकार का कार्यकाल पूरे प्रदेश के प्रत्येक विधानसभाओं में जश्न के साथ मनाई जाने की तैयारियां कर रहे थे, इस बीच राजनीतिक उठापटक और सियासत के चलते उनको अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा तो इस बात की चर्चा भी होने लगी कि आखिर अब मुख्यमंत्री ही बदल गए तो चौथे साल के कार्यकाल के तैयारियों का क्या होगा? लेकिन नई तीरथ रावत सरकार के गठन के बाद मुख्य सचिव ने राज्य के सभी जिला अधिकारियों को पत्र भेजा है।

जिसमें 18 मार्च को सरकार के 4 साल पूरे होने पर विधानसभा वार प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसमें मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 18 मार्च को राज्य के सभी 70 विधानसभाओं में एक ही समय यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और कार्यक्रम की अध्यक्षता संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक द्वारा की जाएगी और 18 मार्च को प्रातः 11:00 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा और सभी विधायकों द्वारा पहले जनता को संबोधन किया जाएगा और ठीक 12:30 बजे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रायपुर विधानसभा से लाइव प्रसारण के जरिए सभी विधानसभाओं में संबोधन भाषण देंगे इसके अलावा इस भाषण का प्रसारण प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी /डिश तथा अन्य तकनीकी माध्यम से दिया जाएगा। मुख्य सचिव के इस पत्र से साफ हो गया है कि सरकार के 4 साल का जश्न वैसे ही मनाया जाएगा जैसे पहले तय किया गया था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here