Home उत्तराखंड उत्तराखंड में स्कूटी सीख रही देवरानी-जेठानी स्कूटी समेत नदी में गिरी, दोनों...

उत्तराखंड में स्कूटी सीख रही देवरानी-जेठानी स्कूटी समेत नदी में गिरी, दोनों की मौके पर ही मौत

उत्तराखंड में रिश्ते में जेठानी और देवरानी दो महिलाओं के लिए 7 जून का दिन मौत का फरमान लेकर आया। स्कूटी सीखने के चक्कर में दोनों महिलाएं अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरीं और फिर मौके पर ही उन दोनों की मौत हो गई है। यह हादसा नैनीताल जिले में सोमवार को जमरानी क्षेत्र में हुआ। स्कूटी सीख रही दो महिलाएं सड़क से नदी में जा गिरीं थी। मृतक महिलाओं की शिनाख्त नेहा और मीना के रूप में हुई है। दोनों का 6 माह का एक-एक बच्चा भी है। मिली जानकारी के अनुसार जमरानी के अमिया क्षेत्र में ये दोनों स्कूटी सीख रही थीं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड में आज से खुल जायेंगे मॉल, होटल-रेस्टोरेंट और धर्मस्थल, 10 पॉइंट में समझिये सबकुछ

दोनों महिलायें एक ही स्कूटी  में सवार थी जो गौला में गिर गई और दोनों की मौत हो गई। अमृतपुर के देहरा गांव के रहने वाली नेहा और मीनाक्षी जोशी रविवार को दोपहर बाद दोनो स्कूटी सीखने निकलीं थीं। इस बीच स्कूटी अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। घटना की खबर जब घरवालों को मिली तो घर में कोहराम मचा हुआ है। दोनों के पति पुलिस में कार्यरत हैं। जानकारी मिली है कि दोनों की शादी एक ही दिन हुई थी और दोनों की 6 महीने के बच्चे हैं और साथ ही दोनों के पति उत्तराखंड पुलिस विभाग में तैनात हैं।

यह भी पढ़िये: शर्मनाक: 13 घंटे तक 8 अस्पतालों के चक्कर लगाती रही दर्द से तड़पती गर्भवती, एंबुलेंस में ही मौत

मीना जोशी पत्नी सुरेश जोशी ( सुरेश जोशी जो हरिद्वार में पुलिस विभाग में सिपाही है) एवम नेहा जोशी पत्नी नवीन जोशी (नवीन जोशी जो वर्तमान में उपनिरीक्षक के पद पर अल्मोड़ा में नियुक्त है)। थाना भीमताल की पुलिस द्वारा घटना स्थल पहुँच कर शवों को गौला नदी से निकालकर कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड में आज अभी अभी 38 कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 1341


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here