Home उत्तराखंड उत्तराखंड: अब बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक को मिला गार्ड ऑफ ऑनर, दिए...

उत्तराखंड: अब बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक को मिला गार्ड ऑफ ऑनर, दिए गए जांच के आदेश

सत्ता से दूर हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के बागेश्वर दौरे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यहां पुलिस अधिकारी प्रोटोकॉल भूल गए और सम्मान दिखाते हुए नियमों के विरुद्ध भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया, मामला सामने आते ही शोसल मीडिया में वायरल हो गया है, जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। आपको बता दें प्रोटोकॉल के नियमों के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष या मंत्रियों को गार्ड ऑफ़ ऑनर नहीं दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: बड़ी ख़बर: सीएम तीरथ सिंह रावत कोरोना संक्रमित

पहाडी जिले बागेश्वर जनपद में पहुंच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को यहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इतना ही नहीं मदन कौशिक बागेश्वर सरकारी हेलीकाॅप्टर से पहुंचे हैं। मामले को लेकर पुलिस प्रवक्ता निलेश आनंद भरणे ने कहा कि गलती कैसे हुई। इस बात की जानकारी ली जा रही है। नियमानुसार मदन कौशिक सरकारी हेलीकाॅप्टर का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। बावजूद उनको सरकार हेलीकाॅप्टर भी दिया गया और पुलिस अधिकारियों ने गार्ड ऑफ़ ऑनर भी दिया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: ‘फटी जींस’ के बाद सीएम तीरथ का एक और बयान, बोले- दो बच्चे पैदा किए इसलिए मिला कम राशन

यह घटना बागेश्वर में हुई जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने उसी पर रिपोर्ट मांगी थी बागेश्वर के उपमहानिरीक्षक नीलेश आनंद भारने ने कहा, “गार्ड ऑफ ऑनर एक गलतफहमी थी।” इस घटना का विडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है साथ ही इस मामले में यह सवाल भी किया है कि यह गलती हुई कैसे। मामले में अन्य पुलिस अफसर अपनी गलती मान कर अब सफाई देने का प्रयास कर रहे है।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: आज सुबह-सुबह अलकनंदा में समाया ट्रक, चालक-परिचालक ने इस तरह बचाई जान


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here