Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: अपने 1 साल के बच्चे को गाड़ी में छोड़ महिला ने...

उत्तराखण्ड: अपने 1 साल के बच्चे को गाड़ी में छोड़ महिला ने नहर में लगाई छलांग, मौके पर मचा हड़कंप

हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित लोहा पुल से महिला ने गंग नहर में छलांग लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया। महिला ने अपने एक साल के बच्चे को गाड़ी में खेलता छोड़ नहर में छलांग लगा दी। राहगीरों में महिला को कूदता देख शोर मचाया। वहां पर मौजूद दो युवकों ने अपनी जान पर खेलकर महिला को गंग नहर से बाहर निकाला। महिला द्वारा गंग नहर में कूदे जाने की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुची रानीपुर पुलिस ने महिला को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। महिला रुड़की के लँढोरा की रहने वाली बताई जा रही है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: देवभूमि का एक और जवान शहीद, पैतृक घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

अभी महिला की हालत सामान्य है महिला को बचाने वाले युवक का कहना है कि लोगों की शोर की आवाज सुनकर मेरे द्वारा गंग नहर में छलांग लगाई गई। पानी काफी गहरा था मगर मेरे द्वारा महिला को बाहर निकाला गया। महिला बची या नहीं बची इसका मुझे नहीं पता। महिला द्वारा गंग नहर में छलांग लगाने के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद दो युवकों ने अपनी जान पर खेलकर महिला को गंग नहर से बाहर निकाला। पुलिस द्वारा महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पूछताछ पर पता चल रहा है कि महिला ने ग्रह कलेश के चलते गंग नहर में छलांग लगाई थी। अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस द्वारा महिला के परिजनों को भी सूचना दी गई है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बगैर अनुमति धर्म बदलकर कर दी शादी, एडीएम ने दर्ज कराया मुकदमा


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here