Home उत्तराखंड देहरादून में इंडियन मिलिट्री एकेडमी के कैडेट की प्रशिक्षण के दौरान खाई...

देहरादून में इंडियन मिलिट्री एकेडमी के कैडेट की प्रशिक्षण के दौरान खाई में गिरने से मौत

देहरादून में स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान एक कैडेट की मौत हो गई है। कैडेट अमुल रावल मूल रूप से करनाल हरियाणा के रहने वाले हैं। अमुल जनवरी 2019 में ही आईएमए में शामिल हुए थे। अमूल रावल भारतीय सैन्य अकादमी(आइएमए) में प्रशिक्षण ले रहे थे। बीती छह मई को अमूल लांघा रोड पर नाइट नेविगेशन एक्सरसाइज के दौरान खाई में गिरकर चोटिल हो गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। अमूल को मेडिकल ऑफिसर की देखरेख में तुरंत सैन्य अस्पताल भेजा गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

अमूल रावल के एनडीए के माध्यम से चयन हुआ था। एनडीए में तीन साल के प्रशिक्षण के बाद वो जनवरी में ही आइएमए आया था। वहीं, अमूल का डेथ मेमो कैंट थाने में पहुंच गया है, जहां पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आइएमए में कैडेट की मौत का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले साल 2017 में 18 अगस्त को बादशाहीबाग में 10 किलोमीटर रेस के दौरान भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के कैडेट दीपक शर्मा पुत्र तीरथ राज शर्मा निवासी भटिंडा (पंजाब) अचानक बेहोश हो गया। कैडेट को उपचार के लिए देहरादून के विकासनगर स्थित लेहमन अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here