Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: तीन मंजिला भवन से गिरी 5 साल की बच्ची, हालत गंभीर…...

उत्तराखण्ड: तीन मंजिला भवन से गिरी 5 साल की बच्ची, हालत गंभीर… आप भी कीजिये दुआ

जनपद के तल्लीताल क्षेत्र में 5 साल की बच्ची खेलते समय तीन मंजिला भवन से गिर गई। इस दुर्घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, परिजनों ने आनन-फानन में घायल बच्ची को नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल लेकर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. बच्ची का उपचार करने वाले डॉक्टर के एस धामी ने बताया कि हादसे में बच्ची की सिर में गंभीर चोट आई है. जिसकी वजह से हमने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जहां बच्ची का सिटी स्कैन होगा। घायल बच्ची को हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: क्वारंटाइन सेंटर में 19 साल के युवक ने लगायी फांसी… हो गयी मौत

वहीं, एक बार फिर से नैनीताल के जिला अस्पताल में सिटी स्कैन वह आधुनिक सुविधा ना होने की वजह से किसी गंभीर मरीज को हायर सेंटर रेफर करना पड़ रहा है, जबकि स्थानीय लोग काफी लंबे समय से नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में सिटी स्कैन, एमआरआई समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध करने की मांग कर रहे हैं। ताकि गंभीर बीमारों को हायर सेंटर रेफर करना ना पड़े, लेकिन आज एक बार फिर से सिटी स्कैन ना होने की वजह से घायल बच्ची को हायर सेंटर रेफर करना पड़ा।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड के लिए गौरवशाली पल: दो सगे भाई बने सेना में अफसर… एक दूसरे के कंधे पर सजाया रैंक


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here