Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: पहाड़ के पवन भट्ट की ईमानदारी को सलाम, सड़क पर मिले...

उत्तराखण्ड: पहाड़ के पवन भट्ट की ईमानदारी को सलाम, सड़क पर मिले लाखों रुपए मालिक तक पहुंचाए

अगर समाज का हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों को समझने व उसका निर्वहन करने लगे तो तमाम चेहरों पर मुस्कान लौट सकती है। वहीं उत्तराखंड के चंपावत जिले में एक छोटी उम्र के बच्चे ने मानवता की मिसाल कायम की है। इस युवक को एक बैग मिला, जिसमें एक लाख 75 हजार रुपए थे। जिसे उसने सकुशल लौटाया। जिसके बाद लोगों ने उसकी भुरी भुरी प्रशंसा की। आगे पढ़ें: 

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक हादसा, अंगीठी की गैस से दम घुटने से पति की मौत..पत्नी गंभीर

बता दें जिस उम्र में बच्चे अक्सर लालच के चलते रास्ता भटकते हैं उस उम्र में एक बच्चे ने इमानदारी की मानवता की मिसाल पेश की है। यहां ज़िले के राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला में बाइक से जा रहे एक राहगीरी के स्वाला होटेल के समीप बाइक से टनकपुर की ओर जाते समय पैसों से भरा बैग गिर गया। जो की पवन भट्ट नाम के बालक को मिला, जिसके बाद उसने उन पैसों को संभाल कर रखा। जिसके बाद बाइक सवार 10 किलोमीटर दूर से वापस आया तो पवन भट्ट ने उसको सकुशल पूरे एक लाख 75 हजार रुपये लौटकर ईमानदारी की मिसाल पेश की। अपने रुपये सकुशल पाकर राहगीर ने पवन का तहे दिल से धन्यवाद अदा किया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: 12 साल की नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, पता तब चला जब हुई गर्भवती और अब…


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here