Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: लॉकडाउन में दो ग्रेजुएट दोस्तों ने शुरू किया सब्जी का बिज़नस,...

उत्तराखण्ड: लॉकडाउन में दो ग्रेजुएट दोस्तों ने शुरू किया सब्जी का बिज़नस, हो रही है अच्छी खासी इनकम

देशभर में कोरोना महामारी अपनी चरम पर है. इस महामारी के चलते केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन लगाया था। इस दौरान सभी व्यवसाय और दुकानें बंद हो गए थे, जिसके कारण बेरोजगारी काफी बढ़ गई थी। उधर, लॉकडाउन के कारण कुछ युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा था। वहीं, श्रीनगर के रहने वाले दो दोस्तों का अपना व्यवसाय था। लेकिन बंदी के चलते व्यवसाय बंद हो गया था, जिसके बाद दोनों ने सब्जी की दुकान खोली है। उनका स्वरोजगार का निर्णय अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड के लिए गौरवशाली पल: दो सगे भाई बने सेना में अफसर… एक दूसरे के कंधे पर सजाया रैंक

श्रीनगर के रहने वाले आनंद सिंह पंवार और संजय धनाई दोस्त हैं। लॉकडाउन के पहले इनका खुद का होटल का व्यवसाय था, जो कि लॉकडाउन की वजह से पिछले काफी समय से बंद है। ऐसे में उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया। इन युवाओं ने परिवार पालने के लिए घर के पास ही सब्जी की दुकान खोली। शुरुआत 2-3 तरह की सब्जियों से की। लेकिन सब्जियों की डिमांड बढ़ने के साथ उन्होंने दुकान भी बढ़ाना शुरू कर दिया और आज उनका ये व्यवसाय सफल हो गया। वर्तमान में दोनों दोस्तों की अच्छी खासी आमदनी हो रही है। दोनों युवाओं ने बताया कि वो ग्रेजुएट हैं, लेकिन अपने इस व्यवसाय से खुश हैं।

यह भी पढ़िये: चमोली गढ़वाल का हीरा बना आर्मी में अफसर, सेना के लिए मल्टीनेशनल कंपनी की जॉब छोड़ दी थी

वहीं, सब्जी व्यवसायी आनंद और संजय बताते हैं, कि युवाओं को इस तरह का व्यवसाय करने में जरा भी संकोच नहीं करना चाहिए। कोई व्यवसाय छोटा या बड़ा नहीं होता। व्यवसाय कितना भी छोटा क्यों न हो। अगर बिना हिचकिचाहट और ईमानदारी के साथ शुरू किया जाए तो वो सफल जरूर होता है। उनका कहना है, कि युवाओं को सब्जी उत्पादन में भी उतरना चाहिए। दरअसल प्रदेश में कुछ सब्चियां विभिन्न राज्यों से मंगवानी पड़ती हैं। अगर प्रदेश के युवा इस ओर हाथ आजमाएं तो उनका व्यवसाय भी चलेगा और दूसरे युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। साथ ही अन्य राज्यों पर निर्भरता भी खत्म होगी।

यह भी पढ़ें: सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोडी और शुरू किया पोल्ट्री फॉर्म, हर महीने कमा रहे 50 हजार


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here