Home उत्तराखंड चमोली गढ़वाल का हीरा बना आर्मी में अफसर, सेना के लिए मल्टीनेशनल...

चमोली गढ़वाल का हीरा बना आर्मी में अफसर, सेना के लिए मल्टीनेशनल कंपनी की जॉब छोड़ दी थी

उत्तराखंड के युवाओं में हमेशा से सेना में जाने का उत्साह रहता है। आज हर एक परिवार से कोई न कोई नौजवान सेना में है। उत्तराखंड के वीर बहादुर आज देश के कोने-कोने में मौजूद हैं जो की देश की रक्षा कर रहे हैं। वहीं इनमे नाम जुड़ गया है मूलरूप से चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक के बिनायक गांव निवासी रावत दंपती का इकलौता बेटा हीरा सिंह रावत का। जो अब सेना में जाने को तैयार है जो लेफ्टिनेंट बन देश की सेवा करेंगे। बता दें कि शानिवार को पासिंग आउट परेड में चमोली के हीरा सिंह रावत ने भी साथ कैडेट्स के सात कदमताल कर परेड की और सेना में अफसर बने।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग का बेटा आकाश बना सेना में लेफ्टिनेंट, आईएमए देहरादून से हुआ पासआउट

जानकारी मिली है कि हीरा रावत ने केंद्रीय विद्यालय आइएमए से दसवीं व 12वीं उर्तीण करने के बाद हीरा ने आगरा स्थित दयालबाग इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की और इसके बाद उसका प्लेसमेंट टाटा कंसल्टेंसी सर्विस मे हुआ, लेकिन हीरा ने मल्टीनेशनल कंपनी के जॉब को ठुकराकर अपने परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाया और सेना ज्वाइन की। हीरा रावत ने सीडीएस की परीक्षा पास कर अकादमी में प्रवेश लिया।सेना के रिटायर नायब सुबेदार मोहन सिंह रावत बताते हैं कि उन्हें अपने बेटे की कामयाबी पर खुशी है। गर्व इस बात का भी दादा, नाना और पिता के बाद बेटा भी अब सैन्य सेवा के जरिए देश के सरहदों की हिफाजत करने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: गढ़वाल का खुशीराम भेज्जी… खेती छोड़ और पलायन कर चुके लोगों को दिखा रहें है स्वरोजगार का रास्ता


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here