Home उत्तराखंड उत्तराखंड में दो कोरोना संदिग्ध मरीजों की इलाज के दौरान मौत, शाम...

उत्तराखंड में दो कोरोना संदिग्ध मरीजों की इलाज के दौरान मौत, शाम तक पता चलेगा सच

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा अगर कोई जगह प्रभावित रही है तो वह है राजधानी देहरादून जहाँ तब तक संक्रमण के कुल 24 मामले सामने आ चुके हैं। यही कारण है कि राजधानी कोरोना संक्रमण में हॉटस्पॉट बनी हुई है और इसे रेड जोन में भी शामिल किया गया है। प्रदेश में अब तक कुल 46 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है। उत्तराखंड में 40 फीसदी से अधिक मरीजों ने कोरोना के खिलाफ अब तक जंग जीत भी ली है। क्यूंकि कोरोना पॉजीटिव मरीजों में से 19 ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं।

यह भी पढ़िए: उत्तराखण्ड पुलिस के इस दम्पति को सलाम, नाना नानी कर रहे हैं 12 महीने की बच्ची की देखभाल

इस बीच एक बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है और वह ये कि राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती कोरोना के दो संदिग्ध मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों देहरादून के ही रहने वाले हैं। इन दोनों मरीजों को मंगलवार दोपहर गंभीर हालत में दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद हालत और ज्यादा बिगड़ने पर दोनों को आईसीयू में भर्ती किया गया था। साथ ही दोनों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भी भेज दिए गए थे। अब आज देर शाम तक उनकी रिपोर्ट आने की उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़िए: दर्दनाक: लॉकडाउन में काम न मिलने के कारण उत्तराखंड में युवक ने जहर खाकर दे दी जान

बताया जा रहा है कि इसमें एक 75 वर्षीय बुजुर्ग और दूसरा करीब 25 साल का युवक भी शामिल है। दून अस्पताल के डिप्टी एमएस एवं कोरोना के स्टेट को-ऑर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने इसकी पुष्टि की है। मंगलवार को कुल 277 सैंपल की रिपोर्ट आई लेकिन सभी नेगेटिव आयी थी। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत बताया कि राज्य से अभी तक कुल चार हजार 61 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जिसमें से 3445 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 570 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आना अभी बाकी है। कोरोना जैसे लक्षण को देखते हुए 543 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here