Home उत्तराखंड पौड़ी से योग्य आदमी हो तो बताना, गुजरात और हिमाँचल प्रदेश में...

पौड़ी से योग्य आदमी हो तो बताना, गुजरात और हिमाँचल प्रदेश में सीएम चाहिए

जैसा कि आप सभी को ये विदित है ही की गुजरात में और हिमाँचल प्रदेश में मोदी जी की जबरदस्त रैलियों और भाजपा के चाणक्य अमित शाह जी के कुशल चुनाव प्रबंधन के कारण दोनों ही राज्यों में बीजेपी को जीत हासिल हुई है। पर अब समस्या ये आ गयी है कि गुजरात में जिस मुख्यमंत्री श्री विजय रुपानी के चहरे को आगे रखकर वोट मांगे गये उस हिसाब से गुजरात में बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है तो केन्द्रीय नेत्रित्व कशमकश में है कि किसको की कुर्सी सोंपी जाये। और दूसरी ओर हिमाँचल प्रदेश में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार श्री प्रेम कुमार धूमल जी खुद अपनी सीट हार गये हैं जिसकी वजह से उनका मुख्यमंत्री बनना मुश्किल है, और इस वजह से केन्द्रीय नेत्रित्व सकते में है कि अब किसे हिमाँचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाये।

चलिए हम थोडा सा भारतीय जनता पार्टी की मुश्किल आसान कर देते हैं| जैसा कि आपको पता ही होगा कि उत्तराखंड में एक जिला है पौड़ी गढ़वाल। और इस जिले का नाम हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर चूका है क्यूंकि इस जिले से वर्तमान में भारत के दो राज्यों में मुख्यमंत्री हैं एक तो स्वयं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद रावत जी तो दूसरी और भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी। और इसके अलावा भी आज पूरे भारत में बहुत सारे महत्वपूर्ण पदों पर पौड़ी गढ़वाल के लोगों का दबदबा है। बात करैं भारत के सबसे खासमखास पद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की तो उसपे भी पौड़ी गढ़वाल के ही श्री अजित डोभाल जी सुशोभित हैं| बात करैं भारतीय सेना के प्रमुख की तो वो भी पौड़ी गढ़वाल के ही श्री बिपिन रावत जी हैं। और अगर बात करैं खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी रॉ की तो इसके भी प्रमुख पौड़ी गढ़वाल के ही अनिल कुमार धस्माना जी हैं। तो ये देश का एक मात्र ऐसा जिला है जिसके लोग आज देश के इतने महत्वपूर्ण पदों पर हैं।

तो इसीलिए हमारा ये मानना है कि अगर भारतीय जनता पार्टी को गुजरात और हिमाँचल प्रदेश प्रदेश में कोई योग्य मुख्यमंत्री दावेदार नहीं मिल रहा है तो, श्री नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी को अपनी एक खूपिया टीम पौड़ी गढ़वाल में भेज देनी चाहिये क्यूंकि यहाँ हर एक गाँव हर एक कस्बे में टेलेंट की खान छुपी हुई है, और अगर गुजरात और हिमाँचल प्रदेश में बीजेपी को योग्य उम्मीदवार का अकाल पड़ा हुआ है तो यहाँ आके उनकी खोज ख़त्म हो जाएगी। जिस सबसे बड़ी परेशानी में वो अभी पड़े हुए हैं उन्हें उससे भी छुटकारा मिल जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here