Home उत्तराखंड देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया “स्मार्ट बस” का शुभारंभ, जानिए...

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया “स्मार्ट बस” का शुभारंभ, जानिए किस रूट में कितना होगा किराया

राजधानी देहरादून में आज से स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिलाराम चौक से स्मार्ट बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

देहरादून स्मार्ट सिटी के सीईओ डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पहली स्मार्ट बस आईएसबीटी से राजपुर रोड के बीच चलेगी। उन्होंने बताया कि जैसे ही अन्य बस आएंगी, उन्हें अन्य रूटों पर लगाया जाएगा। इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक विनोद चमोली, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह समेत योजना के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

राजधानी देहरादून में ई-बसों से सवारी, सामान्य सिटी बसों के मुकाबले थोड़ा महंगी पड़ेगी। राज्य परिवहन प्राधिकरण ने राजधानी में ई-बसों के लिए किराये की दरें तय कर दी हैं। इसके तहत न्यूनतम किराया 10 रुपये रखा गया है जबकि सिटी बसों का न्यूनतम किराया सात रुपये है।

ई-बस के शहर में रूट और उन पर किराया
रूट – आईएसबीटी-रेलवे स्टेशन-घंटाघर-जाखन-राजपुर
आईएसबीटी से राजपुर – 30 रुपये
आईएसबीटी से घंटाघर- 15 रुपये
घंटाघर से राजपुर – 20 रुपये

रूट – आईएसबीटी-रेलवे स्टेशन-घंटाघर-आईटी पार्क-सहस्त्रधारा
आईएसबीटी से सहस्त्रधारा – 40 रुपये
घंटाघर से सहस्त्रधारा – 30 रुपये

रूट- सेलाकुईं-सुद्धोवाला-प्रेमनगर-घंटाघर रायपुर
सेलाकुईं से रायपुर – 50 रुपये
घंटाघर से रायपुर – 20 रुपये
सेलाकुईं से घंटाघर – 40 रुपये

रूट- आईएसबीटी-घंटाघर-सेलाकुईं
आईएसबीटी से घंटाघर – 15 रुपये
घंटाघर से सेलाकुईं- 40 रुपये

रूट- आईएसबीटी-घंटाघर-रायपुर
आईएसबीटी से घंटाघर – 15 रुपये
घंटाघर से रायपुर – 20 रुपये


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here