Home उत्तराखंड उत्तराखंड: देहरादून के शिक्षक रमेश बडोनी को मिला फुलब्राइट विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय शिक्षक...

उत्तराखंड: देहरादून के शिक्षक रमेश बडोनी को मिला फुलब्राइट विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय शिक्षक सम्मान

जीआईसी मिसरासपट्टी के फिजिक्स के प्रवक्ता रमेश बडोनी को 2020-21 के लिए फुलब्राइट विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय शिक्षक सम्मान मिला है। सिद्धपीठ चन्द्रवदनी के पुजार गांव निवासी बडोनी को यह सम्मान इंटरनेशनल रिसर्च एंड एक्सचेंज बोर्ड और ब्यूरो ऑफ कल्चर अफेर्स (ईसीए) संयुक्त राज्य अमेरिका ने दिया।

फुलब्राइट शिक्षक 2021 के रूप में प्रतिष्ठित फेलोशिप भी प्राप्त हुई
उन्हें यह सम्मान स्कॉलरशिप उच्च शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा में योगदान और भारत के सुदूर स्थित उत्तराखंड के विद्यालयों में तकनीकी आधारित शिक्षण को सुगमता से कक्षा-कक्ष प्रबंधन और संप्रेषण विकास के लिए, दुनिया के नवाचार में शीर्षतम स्थान प्राप्त एरीजोना स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा उच्च शिक्षण में इंक्वायरी प्रोजेक्ट में सफलता के लिए दिया गया।

बडोनी को विश्व भर से आए 18 शिक्षकों के साथ फुलब्राइट शिक्षक 2021 के रूप में प्रतिष्ठित फेलोशिप भी प्राप्त हुई है। देशभर से केवल दो शिक्षकों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ है। सम्मान लेकर दून लौटे बडोनी ने कहा कि पहाड़ के बच्चों को तकनीकी और इंफ्रास्ट्रक्चर यह दो सुवधिाएं मिल जाएं तो वह आसमान छू सकते हैं।

उन्हें कहा कि यदि हमारी शिक्षा नियोजन नीति को उपयोगी बनाना है, तो एक शीघ्र ही प्रभावी रणनीति तैयार करनी होगी। इस सम्मान के साथ उत्तराखंड के एक शिक्षक बडोनी ने उत्तराखंड और देश के सरकारी शिक्षक समुदाय को प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रतिभाग करने के अवसर भी प्रदान किए हैं। गूगल सर्टिफाइड टीचर बडोनी इससे पहले राष्ट्रीय आईसीटी पुरस्कार, नेशनल इनोवेटिव, ग्लोबल इनोवेटिव पुरस्कार भी जीत चुके हैं


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here