Home उत्तराखंड ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री, पर लोग आशीष नेहरा को...

ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री, पर लोग आशीष नेहरा को बधाई देने लगे

ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनेंगे। जहां कई भारतीय ऋषि सुनक के इतिहास रचने से खुश हैं, वहीं कुछ ने सोशल मीडिया पर अपनी रचनात्मकता दिखाते हुए सुनक की तुलना भारत के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा से कर दी। अब यह दोनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहे हैं। इससे पहले 42 साल के सुनक ने रविवार को कंजरवेटिव पार्टी के पीएम पद के प्रत्याशी की रेस जीत ली थी। प्रतिद्वंद्वी पेनी मोर्डौंट ब्रिटेन के पीएम की दौड़ से हटते ही ऋषि सुनक ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे थे।

कल से ऋषि पर कई मीम्स (Rishi Sunak Memes) बने हैं। कोई पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा (Ashish Nehra) से उनका चेहरा मिलने पर मौज ले रहा है तो कोई उनसे कोहिनूर वापस लाने की मांग कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो ऋषि और आशीष को कुंभ के मेले में बिछड़े भाई बता दिया। सोशल मीडिया ऋषि सुनक मीम्स से पटा पड़ा है। लोग कह रहे हैं कि समय खुद को दोहराता है। एक वक्त में अंग्रेजों ने भारत पर राज किया था और अब एक भारतवंशी अंग्रेजों का पीएम बन गया है।

एक यूजर ने लिखा- आशीष नेहरा को यूके का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई। आईपीएल में बतौर कोच गुजरात टाइटंस के साथ खिताब जीतने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने तक की आपकी यात्रा शानदार रही है। वहीं, ड्राइवर रामुदु नाम के एक यूजर ने लिखा- एक बार ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर कोहिनूर लाने के लिए मेरा फूलप्रूफ प्लान। उन्हें भारत बुलाया जाए। फिर उन्हें ससुरालव जाने तक के रास्ते में किडनैप कर लिया जाए, जब वह बेंगलुरु की ट्रैफिक में फंस जाएं और फिर आशीष नेहरा को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर भेज दिया जाए। फिर उनसे कोहिनूर को लौटाने के लिए एक बिल पास करवाई जाए। इसके लिए कोई प्लान बी की जरूरत नहीं होगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here