Home उत्तराखंड बड़ी खबर: भारत में दो वैक्सीन को मिली मंजूरी, जानिये उत्तराखंड में...

बड़ी खबर: भारत में दो वैक्सीन को मिली मंजूरी, जानिये उत्तराखंड में कबसे होगा वैक्सीनेशन

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कोविड-19 वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो गया है। भारत के दवा महानियंत्रक यानी डीसीजीआई वीजी सोमानी ने दो स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए रविवार को मंजूरी दे दी है। डीसीजीआई ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ को एक साथ मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही भारत दुनिया का पहला ऐसा देश हो गया है, जिसने एक साथ दो वैक्सीन को मंजूरी दी है। भारत के दवा महानियंत्रक वीजी सोमानी ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की वैक्सीन को दो से आठ डिग्री तापमान पर रखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: पहाड़ में 93 साल की महिला के हौसले को सलाम, कोरोना को मात देकर नये साल पर पहुँची घर

दोनों वैक्सीन को आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग के लिए अनुमति दी जाती है। दोनों स्वदेशी वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर भारतीय वैज्ञानिकों को बधाई दी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सराकर कोरोना को गंभीरता से ले रही है। संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। जबकि, कोरोना संक्रमितों को बेहतरीन उपचार दिया जा रहा है। कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सभी जरूरी कदम  उठाए जा चुके हैं। कहा कि टीकाकरण के कार्य को सफल बनाया जाएगा। इसके तहत, सर्वप्रथम फ्रंटलाइन वकरों को प्राथमिकता पर टीका लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: दिल्ली फिर हुई शर्मसार, पत्थर से कुचलने की धमकी देकर मां-बेटी से किया रेप…वीडियो हुआ वायरल

कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्तराखंड में तैयारियां काफी पहले से शुरू हो चुकी हैं। इसके लिए अभी तक 94 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को चिह्नित किया गया है। पुलिस कर्मियों, स्वच्छता मित्रों, राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग के कार्मिकों का डाटा तैयार किया जा रहा है। स्वास्थ कर्मियों को मिलाकर इनकी संख्या तकरीबन दो लाख मानी जा रही है। प्रदेश सरकार कह चुकी है कि शुरुआती दौर में 20 प्रतिशत जनसंख्या, यानी तकरीबन 24 लाख व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा सकती है। प्रदेश में पहले चरण में वैक्सीन के भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही वैक्सीन लगाने को लेकर प्रदेश में ड्राई रन शुरू किया जा चुका है। देहरादून में बीते शनिवार को ड्राई रन चलाया गया, जो काफी सफल रहा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: सिपाही ने दी कोतवाल को जान से मारने की धमकी, हुआ सस्पेंड…पढें पूरी ख़बर

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि प्रदेश सरकार वैक्सीन लगाने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है। प्रथम चरण में कोरोना से जंग में जुटे प्रथम पंक्ति के कार्मिकों को वैक्सीन लगाई जानी है। जैसे ही प्रदेश को वैक्सीन प्राप्त होती है, वैसे ही इसे लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी का कहना है कि वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। इसी के अनुरूप यहां वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया जाएगा। इस माह के अंत अथवा फरवरी तक प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो सकता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here