Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग का बेटा आकाश बना सेना में लेफ्टिनेंट, आईएमए देहरादून से हुआ...

रुद्रप्रयाग का बेटा आकाश बना सेना में लेफ्टिनेंट, आईएमए देहरादून से हुआ पासआउट

उत्तराखण्ड युवाओं का सेना में भर्ती होने के जज्बे से आज हर कोई वाकिफ हैं, तभी तो देश में अगर भारतीय सेना की बात होती है तो उसमें उत्तराखण्ड के वीर सपूतों का नाम जरूर सम्मिलित होता है। बता दे की आज 13 जून को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून से पासिंग आउट होकर राज्य के 31 युवा भारतीय सेना में अधिकारी बन गए हैं। इन्हीं युवाओं में रुद्रप्रयाग का आकाश सजवाण भी शामिल हैं। ग्राम सभा लमगौण्डी गुप्तकाशी निवासी आकाश सजवाण चार वर्ष की कठिन ट्रेनिंग के पश्चात आज भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट होकर विधिवत रूप से भारतीय थल सेना में शामिल हो गये। आकाश के पिता जी और माता जी बेटे के सेना में अधिकारी बनने पर गौरवान्वित्त और बहुत प्रसन्न हैं आकाश के माता पिता का कहना है कि आकाश को बचपन से ही सेना में जाकर देश सेवा करने का जनून था।

यह भी पढ़ें: शहादत को सलाम: अधूरी रह गयी शहीद यमुना प्रसाद की अंतिम इच्छा… पहाड़ के युवाओं के लिए करना चाहते थे ये काम

आकाश की माता जी राजकीय प्राथमिक विद्यालय चोंडी में प्रधानाचार्य है वही पिताजी की गुप्तकाशी में ज्वैलर्स की दुकान है। आकाश ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से स्कूल की पढ़ाई करने के उपरांत एनडीए से 3 वर्ष की ट्रेनिंग के पश्चात एक वर्ष आई एम ए की कठिन ट्रेनिंग के बाद आज आर्मी अफसर बन कर माता पिता के साथ ही क्षेत्र का नाम रोशन किया, इससे पूरे गुप्तकाशी क्षेत्र के साथ साथ पुरे रुद्रप्रयाग जनपद में खुशी की लहर है । सजवाण परिवार का यह दूसरा बेटा है जो सेना में अधिकारी बना है इससे पहले दो वर्ष पूर्व शैलेश सजवाण (श्री मदन सजवाण के छोटे बेटे) भारतीय नौसेना में अधिकारी बन चुके हैं। आज आकाश ने अपना यह सपना पूरा करके न सिर्फ हमारा नाम रोशन किया है बल्कि पुरे रुद्रप्रयाग के साथ ही समूचे उत्तराखण्ड का भी मान बढ़ाया है। आकाश के पेरेंट्स का कहना है कि कोरोना के कारण वह आकाश की पासिंग आउट परेड का हिस्सा नहीं बन पाएं जिसका उन्हें जीवनभर मलाल रहेगा परंतु उन्होंने इस मौके पर टीवी में आने वाले लाइव प्रसारण देखकर इस गौरवान्वित पल का अनुभव किया।

यह भी पढ़ें: सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोडी और शुरू किया पोल्ट्री फॉर्म, हर महीने कमा रहे 50 हजार


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here