Home उत्तराखंड उत्तराखंड: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सायरा बानो को बनाया महिला आयोग...

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सायरा बानो को बनाया महिला आयोग का उपाध्यक्ष

हाल में भाजपा का दामन थामने वाली सायरा बानो को उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है। दरअसल सायरा बानो को स्टेट वीमन कमीशन का नायब उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा रानीखेत से ज्योति शाह और चमोली से पुष्पा पासवान को भी कमीशन का नायब उपाध्यक्ष बनाया गया है और तीनों को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है। आपको बता दें कि सायरा बानों तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने वाली महिला थीं। उत्तराखंड के काशीपुर की रहने वाली सायरा बानो ने ही पहली बार तीन तलाक, बहुविवाह और निकाह हलाला पर बैन लगाने की मांग करते हुए फरवरी 2016 में सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल की थी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: युवती संग दुष्कर्म कर बनाई अश्लील वीडियो, तीन बार कराया गर्भपात…ठगे पांच लाख

तीन तलाक के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठाने वाली काशीपुर की महिला सायरा बानो को महिला आयोग में उपाध्यक्ष (प्रथम) बनाया गया है। सायरा बानो पिछले दिनों ही भाजपा में शामिल हुई थीं। उन्हें सरकार में दायित्व दिए जाने की पहले से ही चर्चा थी। आयोग की दूसरी उपाध्यक्ष बनाई गई ज्योति शाह रानीखेत की रहने वाली हैं और सक्रिय राजनीति से जुड़ी हैं। उत्तराखंड के बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि सायरा बानो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रीति-नीति से प्रभावित थी। उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की और मुख्यमंत्री ने उनको महत्वपूर्ण पद देकर उनकी ओर से तीन तलाक पर किए गए उच्च कार्य का सम्मान दिया गया है।

यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: प्रदेश में धीमी हुई कोरोना की रफ़्तार, आज मिले 241 कोरोना संक्रमित मरीज़


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here